Advertisment

GST Reforms Impact: आज से लागू हुई नई GST दरें, गाड़ियों से लेकर रोजमर्रा के सामान तक सस्ते, अब 5% और 18% का होगा स्लैब

author-image
Bansal news
GST Reforms Impact: आज से लागू हुई नई GST दरें, गाड़ियों से लेकर रोजमर्रा के सामान तक सस्ते, अब 5% और 18% का होगा स्लैब

आज से देश भर में नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर लागू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से इस नए जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान किया था. अब देश भर में केवल दो जीएसटी स्लैब (5% और 18%) लागू होंगे. इसके अलावा लग्ज़री और सिन गुड्स पर 40% जीएसटी लागू होगा. नए जीएसटी रिफॉर्म का एक बड़ा असर देश के ऑटो सेक्टर पर भी पड़ा है.

Advertisment

देश में बेचे जाने वाले वाहनों की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, रॉयल एनफील्ड सहित सभी वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों की नई कीमतों का ऐलान किया है. जिससे अब कारों की शुरुआती कीमत महज 3.50 लाख रुपये और बाइक्स की शुरुआती कीमत महज 55,000 रुपये रह गई है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें