Advertisment

TV and AC Price Reduced: दिवाली से पहले 5400 रुपए तक सस्ते हुए TV-AC, जानें लेटेस्ट प्राइस

TV and AC Price Reduced: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब Smart TV और AC पर GST घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है, जिससे कीमतें 2000 से 5400 रुपए तक कम हो गई हैं।

author-image
Shaurya Verma
gst-rate-cut-tv-ac-price-reduced-diwali-2025 hindi news zxc 

हाइलाइट्स

  • दिवाली से पहले TV और AC पर GST घटकर 18% हुआ
  • अब स्मार्ट टीवी और एसी 2000 से 5400 रुपए तक सस्ते
  • फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना होगा आसान
Advertisment

TV and AC Price Reduced: फेस्टिव सीजन और दिवाली (Diwali 2025) से पहले मोदी सरकार (Modi Government) ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। GST Council Meeting 3 सितंबर में बड़ा फैसला लिया गया है। अब TV और AC पर GST Rate Cut कर दिया गया है। पहले जहां Smart TV और Air Conditioner पर 28% GST लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है।

इस फैसले से टीवी और एसी की कीमतों में सीधे 2000 से 5400 रुपये तक की कमी आ जाएगी। अब उपभोक्ता फेस्टिव सीजन में सस्ते दाम पर इन घरेलू उपकरणों को खरीद पाएंगे।

GST Council का बड़ा फैसला 

publive-image

3 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए। अब केवल 5% और 18% GST स्लैब ही लागू होंगे।

Advertisment
प्रोडक्टफ्लिपकार्ट प्राइसपहले 28% GST (₹)नई कीमत 18% GST के बाद (₹)फायदा (₹)
43 इंच Smart TV₹22,499₹6,299₹20,474₹2,025
55 इंच Smart TV₹31,999₹8,959₹27,186₹4,813
1.5 Ton Window AC₹25,990₹7,277₹22,080₹3,910
1.5 Ton Split AC₹35,990₹10,077₹31,414₹5,414

32 इंच तक के टीवी पर GST में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लेकिन 32 इंच से बड़े Smart TV और सभी प्रकार के Air Conditioner पर 28% की बजाय 18% GST लागू होगा।

अब कितना सस्ता मिलेगा TV और AC? (Latest Price Calculation)

43 इंच Smart TV (Flipkart Price – ₹22,499)

पहले 28% GST – ₹6,299

नई कीमत 18% GST के बाद – ₹20,474

फायदा – ₹2,025

55 इंच Smart TV (Flipkart Price – ₹31,999)

पहले 28% GST – ₹8,959

नई कीमत 18% GST के बाद – ₹27,186

फायदा – ₹4,813

1.5 Ton Window AC (Flipkart Price – ₹25,990)

पहले 28% GST – ₹7,277

नई कीमत 18% GST के बाद – ₹22,080

फायदा – ₹3,910

1.5 Ton Split AC (Flipkart Price – ₹35,990)

पहले 28% GST – ₹10,077

नई कीमत 18% GST के बाद – ₹31,414

फायदा – ₹5,414

दिवाली और फेस्टिव सीजन पर मिलेगा सीधा फायदा 

publive-image

सरकार के इस GST Rate Cut on TV and AC फैसले से उपभोक्ताओं को दिवाली और नवरात्रि जैसे त्योहारों से पहले सीधा फायदा मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट (Electronics Market India) में बिक्री बढ़ने की संभावना है क्योंकि ग्राहक अब कम कीमत पर बड़े स्क्रीन वाले Smart TV और Air Conditioner खरीद पाएंगे।

Advertisment

दिवाली से पहले बड़ा धमाका 

Diwali Offers 2025 शुरू होने से पहले सरकार का यह कदम आम जनता की जेब के लिए बड़ी राहत साबित होगा। GST Rate Cut on Home Appliances से ग्राहकों को फायदा होगा और कंपनियों की सेल्स भी फेस्टिव सीजन में बढ़ेंगी।

क्या-क्या हुआ सस्ता  

Bright infographic of household items with GST reduced to 5% title.

कैटेगरीसामानपहले GSTअब GST
रोजमर्रा के सामानसाबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट18%5%
डेयरी प्रोडक्ट्सघी, मक्खन12%5%
पैक्ड फूडनूडल्स और नमकीन12%5%
किचन आइटम्सबर्तन12%5%
बच्चों के उत्पादबच्चों की बोतलें, नैपकिन और डायपर12%5%
घरेलू उपकरणसिलाई मशीन12%5%

रोजमर्रा की चीजें हुई सस्ती

सरकार के इस फैसले से आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और बर्तन अब पहले से सस्ते मिलेंगे। उदाहरण के तौर पर अगर एक टूथपेस्ट की कीमत 100 रुपए है, जिस पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, तो ग्राहक को 118 रुपए चुकाने पड़ते थे। नई दर लागू होने के बाद अब उस पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, यानी 105 रुपए में वही प्रोडक्ट मिलेगा। इसी तरह घी, मक्खन, नूडल्स, नमकीन, बच्चों की बोतलें, नैपकिन, डायपर और सिलाई मशीन जैसी चीजों पर भी अब 5 प्रतिशत टैक्स ही लिया जाएगा।

Advertisment

मान लो आपको टूथपेस्ट खरीदना है जिसकी असली कीमत 100 रुपए है। लेकिन सरकार कहती है कि उस पर 18% जीएसटी टैक्स देना होगा।

तो 100 रुपए का 18% = 18 रुपए होता है।

इसका मतलब आपको 100 + 18 = 118 रुपए देने पड़ेंगे।

अब नई दर आ गई। अब उसी टूथपेस्ट पर सरकार ने कहा कि सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।

तो 100 रुपए का 5% = 5 रुपए होगा।

अब आपको 100 + 5 = 105 रुपए देने होंगे।

मतलब आपको टूथपेस्ट 118 रुपए का मिलता था, अब वही 105 रुपए में मिल जाएगा। 


FAQ's 

दिवाली 2025 से पहले TV और AC पर GST घटने से ग्राहकों को कितना फायदा होगा?

 दिवाली और फेस्टिव सीजन से पहले मोदी सरकार ने TV और AC पर GST Rate Cut करके आम जनता को बड़ी राहत दी है। पहले Smart TV (32 इंच से बड़े) और सभी प्रकार के Air Conditioner पर 28% GST लगाया जाता था, जिसे अब घटाकर 18% GST कर दिया गया है। इस फैसले से टीवी और एसी की कीमतों में सीधे 2000 से 5400 रुपये तक की कमी देखने को मिलेगी। उदाहरण के तौर पर, अगर आप 55 इंच का Smart TV खरीदते हैं जिसकी कीमत पहले ₹31,999 थी, तो अब आपको उस पर करीब ₹4,813 का फायदा होगा। वहीं, 1.5 Ton Split AC पर लगभग ₹5,414 तक की बचत होगी। यानी दिवाली से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत और उनकी जेब पर बोझ हल्का होगा।

क्या सभी टीवी और एसी मॉडल्स पर GST कटौती का फायदा मिलेगा?

नहीं, GST Rate Cut on TV and AC का फायदा केवल कुछ विशेष श्रेणी के प्रोडक्ट्स पर लागू होगा। सरकार ने साफ किया है कि 32 इंच तक के Smart TV पर GST में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी छोटे स्क्रीन वाले टीवी पर पहले जैसी दर ही लागू रहेगी। लेकिन अगर आप 32 इंच से बड़े Smart TV या फिर किसी भी प्रकार का Air Conditioner (चाहे Window AC हो या Split AC) खरीदते हैं, तो आपको सीधा फायदा मिलेगा। उदाहरण के लिए, 43 इंच Smart TV की कीमत अब लगभग ₹2,025 कम हो जाएगी और 1.5 Ton Window AC करीब ₹3,910 तक सस्ता मिलेगा। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि दिवाली से पहले खरीदारी करते समय प्रोडक्ट के साइज और श्रेणी पर ध्यान दें ताकि पूरा लाभ मिल सके।

क्या इस GST कटौती से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट और सेल्स पर भी असर पड़ेगा?

बिल्कुल, इस GST Rate Cut से न केवल ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि Electronics Market India की सेल्स पर भी सीधा असर पड़ेगा। फेस्टिव सीजन और दिवाली के दौरान लोग टीवी और एसी जैसे बड़े घरेलू उपकरण खरीदना पसंद करते हैं। पहले 28% GST की वजह से इन प्रोडक्ट्स की कीमतें ज्यादा थीं, जिससे ग्राहक खरीदारी टाल देते थे। लेकिन अब जब कीमतें कम होंगी और ग्राहक 2000 से 5400 रुपये तक की सीधी बचत करेंगे, तो बिक्री में उछाल आना तय है। इससे कंपनियों जैसे LG, Samsung, Sony, Voltas, Whirlpool और Daikin की सेल्स भी फेस्टिव सीजन में तेजी से बढ़ेंगी।

GST Rate Changes: टूथपेस्ट से लेकर मोबाइल फोन तक… जानें आपकी जेब को मिलेगी कितनी राहत!

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक ने देश के टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब तक चार अलग-अलग दरों पर जीएसटी वसूला जाता था, लेकिन इस बैठक में इन्हें घटाकर केवल दो कर दिया गया। अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी दरें लागू होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

gst council Finance Minister Nirmala Sitharaman TV and AC Price Reduced: GST Rate Cut tv-ac-price-reduced-diwali-2025 Diwali Offers 2025 GST Rate Cut on TV and AC GST Rate Cut on Home Appliances Smart TV और Air Conditioner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें