GST Raid In MP: मध्य प्रदेश GST विभाग ने भोपाल, इंदौर समेत चार शहरों में छापामार कार्रवाई की। इंदौर में 8 रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के यहां रेड डाली है। शुरुआती कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़े जाने की जानकारी सामने आई है।
इन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक (GST Raid In MP) स्टेट GST विभाग को टैक्स चोरी के इनपुट मिलने के बाद इंदौर में आठ रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है।
जिन कारोबारियों के ठिकानों पर मारे गए हैं उनमें लाभम ग्रुप, नरिमन पॉइन्ट, साहिल ग्रुप, एमआर इंडिया, मानस कंस्ट्रक्शन, झवेरी इंफ्रास्ट्रक्चर, ओएस्टर, प्रथम प्रमुख हैं।
ये कार्रवाई एयरपोर्ट रोड, रेस कोर्स, आरएनटी मार्ग रोड स्थानों पर की गई है। सूत्र बताते हैं कुछ कारोबारियों के बंगलों पर भी जीएसटी टीमें छानबीन कर रही हैं।
प्रदेश के चार शहरों में 13 ठिकानों पर कार्रवाई
जीएसटी विभाग (GST Raid In MP) की अपर कमिश्नर रजनी सिंह ने बताया कि इंदौर में आठ, भोपाल में एक, जबलपुर और सागर में दो-दो ठिकानों पर कार्रवाई की है।
कार्रवाई के दौरान टैक्स चोरी संबंधित दस्तावेज मिले हैं। यह भी बताया गया कि आठ कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर कर चोरी की है।
इस पर विभाग की टीम अभी छानबीन कर रही (GST Raid In MP) है।
कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में एंटी इवेजन विंग “ए’ और सोनाली जैन के नेतृत्व में एंटी इवेजन विंग “बी’ में की जा रही है।
पिछले महीने में 20 बार-रेस्टोरेंट पर मारा था छापा
पिछले महीने 29 मई को इंदौर के 10 और भोपाल के छह बार एवं रेस्टोरेंट समेत 20 ठिकानों पर जीएसटी ने छापामार कार्रवाई की थी।
जिसमें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। जीएसटी विभाग ने सागर में तीन और रीवा में एक बार-रेस्टोरेंट पर रेड डाली थी।
राजधानी भोपाल में 10 नंबर मार्केट, हमीदिया रोड सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी (GST Raid In MP) की गई थी।