Raipur CG News: सोमवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बोरियाकला की एक पैकेजिंग फैक्ट्री में छापा मारकर 2.66 करोड़ का स्टॉक बरामद की गई है.
इतना ही नहीं फैक्ट्री मालिक के घर पर भी 2.88 करोड़ कैश मिला है. रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारीयों को जानकारी मिली थी की कई जगहों पर तंबाकू और गुटखा की अवैध फैक्ट्री चल रही है.
इनमें करोड़ों के स्टॉक के टैक्स में गड़बड़ी थी.
गुप्त तरीके से किया जा रहा था निर्माण
जानकारी मिलने के बाद सेंट्रल जीएसटी के अफसरों ने धमतरी रोड के मेसर्स ओम रोटो प्रिंटर्स बोरियाकला में रेड डाली।
मेसर्स ओम रोटो प्रिंटर्स की फैक्ट्री में तंबाकू, पान मसाला का गुप्त तरीके से निर्माण और पैकेजिंग की जा रही थी.
संबंधित खबर:
CG News: गैंगस्टर तपन के घर पुलिस ने मारा छापा, हत्या, अवैध वसूली मामले में है फरार
लेकिन पैकेजिंग के लिए फिल्म, फॉइल, स्ट्रिप्स, प्लास्टिक और कुछ चीजों का उपयोग हो रहा था।
फैक्ट्री के आस-पास के लोगों इस निर्माण की कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल विभाग की टीम ने फैक्ट्री के चप्पे-चप्पे की तलाशी कर ली है।
मिला 2.60 करोड़ रुपए का बेहिसाब स्टॉक
विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री का मालिक ओडिशा में कारोबार करने वाली कई पार्टियों को तंबाकू, पान मसाला, गुटखा के लिए इस्तेमाल होने वाली पैकेजिंग मटेरियल की सप्लाई करता था।
जिसके चलते विभाग को फैक्ट्री से 2.60 करोड़ रुपए का बेहिसाब स्टॉक मिला है। बड़ी संख्या में गुटखा के रैपर के साथ ही कई तरह की पैकेजिंग सामग्री भी मिली।
ये भी पढ़ें:
Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, इंफाल में लगा कर्फ्यू
Mohan Yadav: मंगलवार को 2 विभागों की समीक्षा करेंगे सीएम मोहन यादव, ले सकते हैं बड़ा फैसला