Advertisment

GSTImpact : महंगाई पर बड़ी राहत! अक्टूबर में खुदरा महंगाई घटी, सिर्फ 0.25% पर आई

author-image
Bansal news
GSTImpact : महंगाई पर बड़ी राहत! अक्टूबर में खुदरा महंगाई घटी, सिर्फ 0.25% पर आई

महंगाई की मार से कराहिए मत... सरकार के हिसाब से तो राहत ही राहत है..जी, हां सही सुना आपने...देशवासियों के लिए महंगाई के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी आई है..... भारत में महंगाई पर आम लोगों को बड़ी राहत मिली है....सरकार की ओर से अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं...जो बेहद राहत भरे हैं...... October Retail Inflation घटकर सिर्फ 0.25% पर आ गई है. इससे पहले सितंबर महीने में महंगाई का ये डेटा 1.44% रहा था. जीएसटी कटौती का भी महंगाई में गिरावट में अहम रोल रहा है... और इसका असर अब साफ दिखने लगा है...दिलचस्प बात यह है कि महंगाई घटने के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज बनी हुई है. ...अप्रैल-जून तिमाही में भारत की GDP करीब 8% की दर से बढ़ी है. यानी उत्पादन और खर्च में तेजी के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.... यही वजह है कि अब उम्मीद की जा रही है कि RBI आने वाले महीने में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, ताकि विकास को और बढ़ावा मिले...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें