Advertisment

Maruti S-Presso Price: GST कटौती के बाद इतनी सस्ती हो जाएगी Maruti S-Presso, जानें नई संभावित कीमत

Maruti S-Presso Price: फिलहाल छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस (Cess) यानी कुल 29% टैक्स लगाया जाता है। इसी वजह से बजट कारों की कीमतें

author-image
anurag dubey
Maruti S-Presso Price: GST कटौती के बाद इतनी सस्ती हो जाएगी Maruti S-Presso, जानें नई संभावित कीमत

हाइलाइट्स 

  • छोटी कारों पर 28%  और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स  
  • इसे घटा कर 18% किया जा सकता है
  • ऑटो सेक्टर में नई रौनक देखने को मिलेगी
Advertisment

Maruti S-Presso Price:  इस दिवाली मोदी सरकार (Modi Government) आम जनता के लिए एक बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। खबरों के अनुसार, छोटी कारों (Small Cars) और मोटरसाइकिलों (Motorcycles) पर लगने वाला GST (Goods and Services Tax) 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। अगर यह फैसला लागू होता है तो ग्राहकों को गाड़ियों की कीमत पर सीधी राहत मिलेगी और ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में नई रौनक देखने को मिलेगी।

Maruti S-Presso Price - Features, Images, Colours & Reviews

अभी कितनी है टैक्स दर?

फिलहाल छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस (Cess) यानी कुल 29% टैक्स लगाया जाता है। इसी वजह से बजट कारों की कीमतें अपेक्षाकृत ज्यादा हो जाती हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी कार की बेस प्राइस (Base Price) 5 लाख रुपये है, तो टैक्स जुड़ने के बाद कीमत करीब 6.45 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। अगर सरकार GST को घटाकर 18% कर देती है तो सेस जोड़ने के बाद कुल टैक्स करीब 19% होगा। इस हिसाब से 5 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली कार अब सिर्फ 5.90 लाख रुपये में मिलेगी। यानी ग्राहकों को लगभग 10% तक की सीधी बचत होगी।

Maruti Suzuki S-Presso 2025 - Latest Update, Price List & Specs

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N EMI: बस 1 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Mahindra Scorpio N? जानें क्या है EMI का हिसाब 

Advertisment

Maruti S-Presso की संभावित नई कीमत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर एंट्री-लेवल कार Maruti S-Presso फिलहाल 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। GST कम होने के बाद इसकी कीमत लगभग 4.27 लाख रुपये तक आ सकती है। यानी ग्राहकों को करीब 42,000 से 43,000 रुपये की बचत होगी। यह पहली बार कार खरीदने वाले लोगों के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है। यह राहत सिर्फ Maruti S-Presso तक सीमित नहीं रहेगी। Maruti की अन्य बजट कारें जैसे Alto K10, WagonR और Celerio भी सस्ती होंगी। वहीं, Tata, Hyundai और Renault जैसी कंपनियों की एंट्री-लेवल कारों की कीमतों में भी 40,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमी आ सकती है।

Fake Deputy CM Arrest: सूरत रेलवे स्टेशन पर फर्जी डिप्टी सीएम का खेल, सतना का आरोपी युवक गिरफ्तार

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने खुद को मध्य प्रदेश का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बताकर रेलवे अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन आरपीएफ की सतर्कता ने उसके पूरे फर्जीवाड़े को बेनकाब कर दिया। सतना का रहने वाला 21 वर्षीय रणजीत यादव को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
GST कटौती कारें (GST Cut Cars) Maruti S-Presso कीमत (Maruti S-Presso Price) मोदी सरकार दिवाली गिफ्ट (Modi Government Diwali Gift) Maruti Suzuki कारें (Maruti Suzuki Cars) छोटी कारें GST (Small Cars GST) बजट कारें भारत (Budget Cars India)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें