Advertisment

जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले: नमकीन पर 18% से 12% की जाएंगी दरें, कैंसर की दवा होगी सस्ती, कार की सीट महंगी

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद घोषणा की है कि कैंसर की दवाओं और नमकीन पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं।

author-image
Rohit Sahu
जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले: नमकीन पर 18% से 12% की जाएंगी दरें, कैंसर की दवा होगी सस्ती, कार की सीट महंगी

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद घोषणा की है कि कैंसर की दवाओं और नमकीन पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं। इस निर्णय से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दरें 12% से घटाकर 5% कर दी गई हैं, जबकि नमकीन पर जीएसटी की दरें 18% से घटाकर 12% कर दी गई हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Advertisment
कैंसर दी दवा पर टैक्स किया कम

कैंसर की दवा पर टैक्स 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने कैंसर की दवाओं और नमकीन पर जीएसटी की दरें घटाने का निर्णय लिया है, ताकि रोगियों को राहत मिल सके" यह निर्णय जल्द ही लागू होगा और रोगियों को इसका लाभ मिलेगा।

जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

नमकीन स्नैक्स को सस्ता किया गया है। नमकीन/स्नैक्स पर टैक्स को 18 फीसदी से कम करके 12 फीसदी कर दिया गया है।

जीएसटी परिषद ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं के परिचालन पर टैक्‍स को 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने का फैसला किया है।

Advertisment

जीएसटी परिषद स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की दर को मौजूदा 18 फीसदी से कम करने पर व्यापक रूप से सहमत हो गई है।

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर: सोमनाथ एक्सप्रेस को रोका, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन को रोकने के लिए चलाए पटाखे

हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर नबंवर में फैसला

नवंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दर में कटौती पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके लिए गठित मंत्रियों का समूह (GoM) अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर यह फैसला लिया जाएगा। यदि दरें घटाई जाती हैं, तो हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम की राशि कम हो जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर के ठिकानों पर CBI की रेड

GST council meeting gst council meeting decisions GST counsil GST Counsil Meeting gst on cancer drugs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें