/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ujjain-News-51.jpg)
GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद घोषणा की है कि कैंसर की दवाओं और नमकीन पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं। इस निर्णय से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दरें 12% से घटाकर 5% कर दी गई हैं, जबकि नमकीन पर जीएसटी की दरें 18% से घटाकर 12% कर दी गई हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
कैंसर दी दवा पर टैक्स किया कम
कैंसर की दवा पर टैक्स 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने कैंसर की दवाओं और नमकीन पर जीएसटी की दरें घटाने का निर्णय लिया है, ताकि रोगियों को राहत मिल सके" यह निर्णय जल्द ही लागू होगा और रोगियों को इसका लाभ मिलेगा।
जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक के महत्वपूर्ण फैसले
नमकीन स्नैक्स को सस्ता किया गया है। नमकीन/स्नैक्स पर टैक्स को 18 फीसदी से कम करके 12 फीसदी कर दिया गया है।
जीएसटी परिषद ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं के परिचालन पर टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने का फैसला किया है।
जीएसटी परिषद स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की दर को मौजूदा 18 फीसदी से कम करने पर व्यापक रूप से सहमत हो गई है।
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर: सोमनाथ एक्सप्रेस को रोका, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन को रोकने के लिए चलाए पटाखे
हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर नबंवर में फैसला
नवंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दर में कटौती पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके लिए गठित मंत्रियों का समूह (GoM) अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर यह फैसला लिया जाएगा। यदि दरें घटाई जाती हैं, तो हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम की राशि कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर के ठिकानों पर CBI की रेड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें