Advertisment

GST Council Meeting Decisions: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, GST के 12 और 28% स्लैब खत्म, 22 सितंबर से 5 और 18% स्लैब लागू

GST Council Meeting Decisions: मोदी सरकार ने जीएसटी पर बड़ा फैसला लिया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक ने जीएसटी की 18 परसेंट और 28 परसेंट स्लैब को खत्म कर दिए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
GST Council Meeting Decision 12 and 28 percent slabs of GST abolished 5 and 18 percent slabs implemented from 22 September hindi news

हाइलाइट्स

  • GST का 12 और 28% स्लैब खत्म
  • 5 और 18% स्लैब 22 सितंबर से होगा लागू
  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से GST खत्म
Advertisment

GST Council Meeting Decisions: केंद्र में मोदी सरकार ने जीएसटी पर बड़ा फैसला लिया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक ने जीएसटी के 18 परसेंट और 28 परसेंट स्लैब को खत्म करने का फैसला लिया है। यह दो स्लैब खत्म होने के बाद देश में जीएसटी की अब सिर्फ दो ही स्लैब 5% और 18 परसेंट की स्लैब लागू होगी। जीएसटी की 5 फीसदी और 18 फीसदी की स्लैब देश में 22 सितंबर से लागू होगी।

gst

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से GST खत्म

जीएसटी काउंसिल की बैठक में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी जीएसटी खत्म करने पर सहमति बन गई है।

ये चीजें होंगी सस्ती

पैकेज्ड दूध प्रोडक्‍ट्स - UHT मिल्क, पनीर, दही

पैकेज्ड दूध प्रोडक्‍ट्स UHT मिल्क, घी, मक्खन, पनीर, दही सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि ये पहले 12% के स्लैब में थे। अब ये 5 प्रतिशत GST स्लैब में आ गए हैं।

Advertisment

ब्रांडेड मिठाइयां, चॉकलेट, पेस्ट्री, आइसक्रीम

ब्रांडेड मिठाइयां, चॉकलेट, पेस्ट्री, आइसक्रीम जैसी चीजें 18% स्लैब में हैं और इसे 5% स्लैब में रखा गया है। का प्रस्‍ताव है। इनकी कीमत में कम होगी।

ड्राई फ्रूट्स

काजू, बादाम, पिस्ता जैसे सूखे मेवे 12 प्रतिशत स्लैब में हैं। अब इन्हें 5 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है। नतीजा ये होगा कि ड्राई फ्रूट्स सस्ते हो जाएंगे।

नमकीन, बिस्किट, स्नैक्स, मिनरल वॉटर

बिस्किट, नमकीन, स्नैक्स, मिनरल वॉटर पर 12 और 18 प्रतिशत GST लागू है। ये 5 प्रतिशत स्लैब में लाए गए हैं। छोटे पैकेट में मात्रा बढ़ सकती है।

Advertisment

खाखरा, चपाती, रोटी, पिज्जा बेस ब्रेड, छेना-पनीर, दूध पाउडर

इन चीजों पर GST नहीं लगेगा। इन चीजों की कीमत में कमी आएगी।

हेयर ऑइल, टूथपेस्ट

डेली यूज की चीजें जैसे हेयर ऑइल, टूथपेस्ट, शैंपू को 5 प्रतिशत GST स्लैब में रखा गया है। इनकी कीमत में कमी आएगी।

ट्रैक्टर सस्ते

ट्रैक्टर को 5 प्रतिशत GST स्लैब में लाया गया है। ट्रैक्टर सस्ते होंगे।

ये चीजें होंगी महंगी

लग्जरी चीजें और तंबाकू उत्पाद

जीएसटी काउंसिल की बैठक की एक बड़ी खबर यह है कि देश में अब सभी लग्जरी वस्तुओं और उत्पादों पर 40 फीसदी की दर लागू होगी। यानी देश में अब सभी लग्जरी वस्तुएं और सेवाएं 40 फीसदी टैक्स के दायरे में आ जाएगी। खास तौर पर सभी तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और लग्जरी आइटम्स पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।

कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड

कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड को 40 प्रतिशत GST के दायरे में रखा गया है। ये चीजें महंगी हो जाएंगी।

Advertisment

18 से 28 प्रतिशत स्लैब में ये चीजें

AC, टीवी, 350 CC से कम की बाइक को 18 से 28 प्रतिशत GST के स्लैब में रखा गया है। इनकी कीमत में कमी आएगी।

83 जीवन रक्षक दवाइयों पर कोई GST नहीं

83 जीवन रक्षक और अन्य दवाइयों को 18 परसेंट से जीरो GST की कैटेगरी में लाया गया है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

https://twitter.com/narendramodi/status/1963285580940546131

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी काउंसिल के फैसले को आम नागरिकों की जिंदगी को बेहतर बनाने वाला बताया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की कोशिश की गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Health Life Insurance No GST: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर अब नहीं लगेगा GST, जानें आपके कितने पैसे बचेंगे

Health Life Insurance No GST: देश में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सस्ता होने वाला है। 22 सितंबर से आपको हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर GST नहीं भरना होगा। केंद्र सरकार ने GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर GST जीरो कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

gst council meeting decision GST reforms GST Council Meeting Decision hindi news 12 and 28% slabs of GST abolished 5 and 18% slabs implemented from 22 September GST Reforms hindi news gst sasta mehnga gst sasta mehnga hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें