हाइलाइट्स
-
GST काउंसिल की बैठक
-
GST 2.0 पर होंगे बड़े फैसले
-
2 हिस्सों में बंटेगा टैक्स स्लैब
GST Council Meeting: 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की मीटिंग होगी। बैठक में GST 2.0 पर बड़े फैसले हो सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में टैक्स स्लैब को 2 हिस्सों में बांटने को लेकर चर्चा हो सकती है। कॉम्प्लायंस आसान करने और छोटे बिजनेस का बोझ कम करने पर भी बात हो सकती है।
कैसा होगा नया सिस्टम ?
GST 2.0 का नया मॉडल 2 टैक्स स्लैब वाला हो सकता है। जरूरी सामान पर 0 से 5 प्रतिशत टैक्स और ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर 12 से 18 प्रतिशत टैक्स लगाया जा सकता है। वहीं गुटखा-तंबाकू जैसे डिमेरिट प्रोडक्ट्स पर 40 प्रतिशत सिन टैक्स लग सकता है।
आसान होगा टैक्स स्ट्रक्चर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST काउंसिल के रिफॉर्म्स टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाएंगे। GST 2.0 में मौजूदा 5%, 12%, 18% और 28% स्लैब्स को मिलाकर नया सिस्टम बनेगा।
ये सामान हो सकता है सस्ता
छोटी वॉशिंग मशीन, छतरी, सिलाई मशीन, टूथपेस्ट जैसी चीजें 5 प्रतिशत मेरिट स्लैब में आएंगी। वहीं AC, इलेक्ट्रॉनिक्स, TV, छोटी कार और टू व्हीलर्स 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत स्लैब में आएंगे। टैक्स का बोझ 10 प्रतिशत तक घट सकता है।
सीमेंट से घटेगा GST
GST काउंसिल की बैठक में कंस्ट्रक्शन सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद है। सीमेंट से 28 प्रतिशत GST हटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है। खेती, इंश्योरेंस प्रीमियम और टेक्सटाइल को इनपुट कॉस्ट और छूट से फायदा हो सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये कहा था
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की मीटिंग को लेकर कहा था कि नेक्स्ट-जेन GST रिफॉर्म्स का प्लान, जो 3 सितंबर से शुरू हो रही काउंसिल मीटिंग में होगा, छोटे बिजनेस के बोझ को और घटाएगा और उन्हें ग्रोथ के लिए आसान माहौल देगा।
Google ने लिया बड़ा फैसला: फोन में अनजाने ऐप्स डाउनलोड नहीं होंगे, यूजर्स की सेफ्टी जरूरी, ऐसे करेगा काम
Android Apps: इंटरनेट पर जानकारी खोजने के लिए सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गुगल नें ये ऐलान किया है कि सितंबर 2026 से केवल वही ऐप्स सर्टिफाइड एंड्रॉइड डिवाइसों पर इंस्टॉल किए जा सकेंगे जो वेरिफाइड डेवलपर्स द्वारा पंजीकृत होंगे। इसका मतलब है कि यूज़र्स अब अनजान या अप्रमाणित सोर्स से APK फाइल्स साइडलोड नहीं कर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…