/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gst-2.jpg)
नई दिल्ली। GST Collection Report वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगस्त में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।’’ उसने बताया कि अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले वर्ष के इसी महीने में मिले 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें