Advertisment

GST 2.0: जीएसटी कम होने के बाद भी मोबाइल रिचार्ज प्लान क्यों नहीं हुए सस्ते? सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे नेटिजंस

GST 2.0 Recharge Rate: जीएसटी दर घटने के बावजूद मोबाइल रिचार्ज प्लान सस्ते नहीं हुए, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कंपनियों से पूछा सवाल।

author-image
Wasif Khan
GST 2.0: जीएसटी कम होने के बाद भी मोबाइल रिचार्ज प्लान क्यों नहीं हुए सस्ते? सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे नेटिजंस

हाइलाइट्स

  • जीएसटी कम हुआ, रिचार्ज प्लान क्यों नहीं सस्ते
  • सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे सवाल
  • टेक इंडस्ट्री ने खर्चों को बताया कारण
Advertisment

GST 2.0 Recharge Rate: 22 सितंबर से लागू जीएसटी (GST) की नई दरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। सरकार ने टैक्स दरों में बदलाव किया है और कई उत्पादों और सेवाओं की कीमतों में कटौती के फायदे गिनाए जा रहे हैं। कारों और बाइकों की कीमत में बड़ी कटौती के बाद नवरात्रि में उनकी बिक्री में भी तेजी देखी गई। लेकिन देश के करीब 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए यह सवाल उठ रहा है कि मोबाइल रिचार्ज प्लान (Mobile Recharge Plan) और टेलीकॉम सेवाओं के दाम में कोई कमी क्यों नहीं हुई।

https://twitter.com/DealsDhamaka/status/1938662967144534402

रिचार्ज प्लान पर जीएसटी का असर

भारत में मोबाइल रिचार्ज और टेलीकॉम सेवाओं पर 18% जीएसटी लागू है। यह दर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह की सेवाओं पर लागू होती है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई 100 रुपए का रिचार्ज करता है, तो इस राशि में 18% टैक्स शामिल होता है। यह टैक्स कॉल, डेटा और SMS की कीमत पर लगाया जाता है। रिचार्ज के दामों में GST पहले से ही शामिल होता है, इसलिए आपको भुगतान करते समय यह अलग से दिखाई नहीं देता।

ये भी पढ़ें- YouTube Premium Lite: अब नहीं दिखेंगे Ads! भारत में लॉन्च हुआ नया सस्ता प्लान, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Advertisment

टेलीकॉम कंपनियों और रिचार्ज ऐप्स जैसे MyJio, Airtel Thanks, PhonePe और Paytm के इनवॉइस या रसीद में यह स्पष्ट दिखता है कि कितना टैक्स काटा गया है। सरकार की ओर से जीएसटी दर में बदलाव के बावजूद, रिचार्ज प्लान की कीमतों में कोई तात्कालिक कमी नहीं दिखाई दे रही।

सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे लोग

एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि अगर जीएसटी की दर कम हो गई है तो मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे क्यों बने हुए हैं। कई यूजर्स ने नोट किया कि हर साल रिचार्ज कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं और सरकार द्वारा टैक्स दर बदलने का सीधा असर टेलीकॉम सेवाओं के दामों पर नहीं दिख रहा।

https://twitter.com/shriamritsingh/status/1972172172685951003

सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि सरकार द्वारा टैक्स घटाने की घोषणा के बावजूद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में बदलाव क्यों नहीं किया। टेक इंडस्ट्री के विशेषज्ञ बताते हैं कि रिचार्ज कीमतों में स्थिरता और प्रोमोशनल ऑफर्स की वजह से यूजर्स को सीधे लाभ नहीं मिल पाता। इसके अलावा, कंपनियों का कहना है कि नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल खर्च भी दामों पर असर डालते हैं।

Advertisment

Flipkart Big Billion Days Sale: भारी छूट में खरीदें टॉप ब्रांड्स के बेस्ट गीजर, कीमतें जल्द होंगी ज्यादा, देखें लिस्ट

फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) सिर्फ स्मार्टफोन और गैजेट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि होम अप्लायंसेज में भी शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस बार गीजर (Geyser) कैटेगरी पर जोरदार ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप सर्दियों से पहले एनर्जी-एफिशिएंट इंस्टेंट गीजर या फैमिली के लिए हाई-कैपेसिटी स्टोरेज गीजर खरीदने पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

GST 18 percent GST 2.0 mobile recharge gst telecom gst india gst effect on recharge recharge plan gst 2025 mobile plan price india gst reduction india telecom services gst prepaid recharge gst postpaid bill gst gst news india recharge plan hike india gst latest update mobile recharge price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें