MP News: MP में GSI की कॉन्फ्रेंस पहली बार 22-23 जनवरी को, भोपाल में बनेगा देश के खनन क्षेत्र का रोडमैप

MP News: MP में GSI की कॉन्फ्रेंस पहली बार 22-23 जनवरी को, बैठक में साल 2024 के लिए देशभर में होने वाली खनन गतिविधियों का रोडमैप तय होगा।

MP News: MP में GSI की कॉन्फ्रेंस पहली बार 22-23 जनवरी को, भोपाल में बनेगा देश के खनन क्षेत्र का रोडमैप

MP News: भोपाल में 22-23 जनवरी को होने वाली बैठक में साल 2024 के लिए देशभर में होने वाली खनन गतिविधियों का रोडमैप तय होगा। बता दें, कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की 63वीं सेंट्रल जियोलाजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक मध्यप्रदेश में पहली बार होगी। जिसमें GSI के 100 से ज्यादा एक्सपर्ट शामिल होंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी बैठक

भोपाल (MP News) के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में GSI के 100 से ज्यादा एक्सपर्ट शामिल होंगे। 23 जनवरी को होने वाली बैठक में मिनिस्टर कॉन्क्लेव और सभी राज्यों के खनन मंत्री और प्रमुख सचिव (खनन) हिस्सा लेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश कैडर के IS अधिकारी और केंद्रीय खनन सचिव VL कांताराव भी इस बैठक का हिस्सा होंगे।

संबंधित खबर: T20 World Cup: इस साल जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप, जानें किस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

मध्यप्रदेश का चयन इसलिए

देश का हृदय मध्यप्रदेश कोयले, हीरे सहित कई खनिजों के क्षैत्र में देश का प्रमुख प्रदेश है। साल 2015 में केंद्र के द्वारा मेजर मिनरल्स की नीलामी होने के बाद मध्यप्रदेश राज्य नंबर वन है। सितम्बर साल 2023 को मध्यप्रदेश द्वारा 22 मेजर मिनरल ब्लॉक ऑक्शन हुए।

22-23 जनवरी को होने वाली बैठक में क्रिटिकल मिनरल्स जैसे फॉस्पोराइट, लीथियम, वैनेडियम, ग्रेफाइट खनन पर भी बात होगी। साथ ही राज्यों के बीच बेस्ट प्रैक्टिसेस को आपस में शेयर करने के साथ-साथ भविष्य की माईनिंग के लिए प्लानिंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Dhar News:  धार में MA की छात्रा का अपहरण, PG कॉलेज के सामने से जबरन उठा ले भागे कार सवार युवक

MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बादलों का डेरा, जानें आज कैसा रहे मौसम

Aaj Ka Panchang: गुरुवार को अष्टमी तिथि के दिन ये रहेगा शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Bhoj Open University News: भोज यूनिवर्सिटी में 20 फरवरी तक एडमिशन, पर जानें क्यों डिग्री शैक्षणिक कैलेंडर से 6 महीने लेट मिलेगी

Aaj ka Rashifal: गुरुवार का दिन इन तीन राशियों के लिए होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article