Advertisment

कटनी GRP ने दलित महिला -पोते को बुरी तरह पीटा: GRP थाना प्रभारी लाइन अटैच, PCC पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

MP News: कटनी के झर्रा टिकुरिया में जीआरपी ने 15 साल के दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार के साथ बेरहमी से मारपीट की।

author-image
Rohit Sahu
कटनी GRP ने दलित महिला -पोते को बुरी तरह पीटा: GRP थाना प्रभारी लाइन अटैच, PCC पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

MP News: कटनी में जीआरपी द्वारा महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने सवाल उठाए थे कि झर्रा टिकुरिया में जीआरपी ने 15 साल के दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार के साथ बेरहमी से मारपीट की।

Advertisment

यह घटना एक दलित परिवार के साथ हुई है, जिसमें पुलिस के छोटे-बड़े अधिकारियों ने कानून और संविधान को ताक पर रखकर अपनी ताकत का दुरुपयोग किया है। अब इस पर जबलपुर रेलवे पुलिस की सफाई आई है।

https://bansalnews.publit.io/file/Sequence-02-Z.mp4

पुलिस बोली वीडियो पुराना, पिटने वाला शातिर अपराधी

मामले में जबलपुर रेलवे पुलिस ने सफाई दी है। जबलपुर रेलवे एसपी ने कहा कि यह घटना 1 साल पुरानी है। वीडियो अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है। उक्त छायाचित्र में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज है। दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है। पिछले वर्ष दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।

GRP थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसआरपी ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने का लाइन अटैच कर दिया है। एसआरपी ने कहा- युवक को निगरानीशुदा बदमाश, जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात आई है।

Advertisment

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले दलितों पर अत्याचार कब रुकेंगे

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1828790646582227328

घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828805638857875898

घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी इस मामले का वीडियो एक्स पर शेयर कर जीआरपी पुलिस की बर्बरता सरकार से सवाल पूछे हैं। वहीं अब इसपर रेलवे पुलिस ने सफाई दी है, हालांकि महिला को क्यों पीटा जा रहा है ये पुलिस ने साफ नहीं किया है।

पीसीसी पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक आज कटनी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। भीम आर्मी के चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने X पर लिखा- यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम।

Advertisment
katni news GRP Katni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें