चेन्नई। (भाषा) कोविड-19 के नए मामलों में कमी आने के बावजूद राज्य सरकार अभी लॉकडाउन से पूरी तरह छूट देने के मूड में नहीं है। आज मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन ने प्रदेश में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की। सीएम और आला अधिकारियों की बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की। तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्यभर में दो हफ्ते का ‘‘पूर्ण लॉकडाउन’’ लगाने की शनिवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक बयान में कहा कि ‘‘अपरिहार्य कारणों’’ से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा जिलाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक से मिली जानकारियों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
Tamil Nadu government extends lockdown till July 31 with few more relaxations
— ANI (@ANI) July 16, 2021