Advertisment

Chhattisgarh News: हाथियों के समूह ने बेबी एलीफेंट को दी सुरक्षा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

जिले के केंदई गांव के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने ऐसे घेर कर रखा था मानो उन्हें ‘Z’ प्‍लस सिक्‍योरिटी दी गई हो।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: हाथियों के समूह ने बेबी एलीफेंट को दी सुरक्षा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

कोरबा से लक्ष्मण महंत की रिपोर्ट।

कोरबा। जिले में हाथियों के उत्पात के बीच आज उनके कुनबे की कुछ दिलचस्प तस्वीर सामने आई हैं। जिले के केंदई गांव के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने ऐसे घेर कर रखा था मानो उन्हें ‘Z’ प्‍लस सिक्‍योरिटी दी गई हो।

Advertisment

जी हां, ये मनमोहक नजारा देखकर पता चलता है इंसानों की तरह ही हाथी भी अपने परिवार के प्रति संवेदनशील होते हैं।

कटघोरा वनमंडल का मामला

ये खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र का है। आपको बता दें कि इस इलाके में 40 से अधिक हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। जो हर रोज किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही हाथियों का ये दल रिहायशी इलाके के करीब भी आता-जाता रहता है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहता है।

publive-image

हाथियों का ये सहूम अपने बच्चों को जिस तरह से सुरक्षा प्रदान कर रहा है, इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisment

दहशत में रहते हैं ग्रामीण

दरअसल, इन दिनों फसलों कटाई की जा रही है। गांव के सभी छोटे-बड़े  किसान इस काम में लगे हुए हैं। किसान सुबह से ही खेतों में जल जाते हैं और फिर देर शाम घर की ओर वापस आते हैं। इसी दौरान जब किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी उनको केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दी।

publive-image

इससे किसान दहशत में आ गए, पास जाकर जब ग्रामीणों ने देखा तो पता चला कि खेत के पास 7 हाथियों दल खड़ा हुआ है। जिसमें दो बेबी एलीफेंट भी थे। अपने बच्चो की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े हाथी उन्हें घेर कर खड़े थे।

आपको बता दें कि इलाके में 40 से अधिक हाथियों का दल अलग अलग झुंड में विचरण कर रहा है। जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग द्वारा लोगो को सतर्क रहने हिदायत दी गई है। साथ ही वन विभाग लगातार ही हाथियों की निगरानी भी कर रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Advertisment

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

कोरबा न्यूज, केंदई गांव कोरबा, कटघोरा वनमंडल कोरबा, हाथियों का समूह कोरबा, छत्तीसगढ़ न्यूज, Korba News, Kendai Village Korba, Katghora Forest Division Korba, Group of Elephants Korba, Chhattisgarh News,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज korba news कोरबा न्यूज़ Group of Elephants Korba Katghora Forest Division Korba Kendai Village Korba कटघोरा वनमंडल कोरबा केंदई गांव कोरबा हाथियों का समूह कोरबा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें