Advertisment

Group Captain Varun Singh: पहले भी मौत को हरा चुके हैं वरुण, जानिए क्या है उनका ताजा हाल?

Group Captain Varun Singh: पहले भी मौत को हरा चुके हैं वरुण, जानिए क्या है उनका ताजा हाल? group-captain-varun-singh-varun-has-already-defeated-death-know-what-is-his-latest-situation-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Group Captain Varun Singh: पहले भी मौत को हरा चुके हैं वरुण, जानिए क्या है उनका ताजा हाल?

Group Captain Varun Singh Health Updates : बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायु सेना का हेलीकॉफ्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस हेलीकॉफ्टर में 14 लोग सवार थे। इन 14 लोगों में से केवल 1 ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह (Captain Varun Singh) को जीवित हालत में रेस्क्यू किया गया था। ऐसे में लोग उनके हालात के बारे में पल-पल की जानकारी लेना चाह रहे हैं।

Advertisment

कैसी है तबीयत?

बतादें कि ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह को इस वक्त इलाज के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस वक्त भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक उनका 3 बार ऑपरेशन किया जा चुका है। पहले उन्हें वेलिंगटन अस्पताल में रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें बेंगलुरू स्थित कमांड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।प्रतिष्ठित DSSC में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह निदेशक हैं। सुलुर हवाई अड्डे पर उन्होंने जनरल बिपिन रावत की अगवानी की थी, जहां से वे हेलीकॉप्टर से वेलिंगटन रवाना हुए थे।

पहले भी मौत को हरा चुके हैं

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने तेजस विमान की परीक्षण उड़ान के दौरान आई बड़ी तकनीकी खामी के बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित उतार लिया था और वे बाल-बाल बच गए थे। इसी साल वरुण सिंह उनकी बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

varun singh General Biping Rawat Group Captain Varun Singh Group Captain Varun Singh Health Updates Tamil Nadu Chopper Crash Varun Singh Bengaluru Varun Singh Bengaluru Command Hospital Varun Singh iaf chopper crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें