Advertisment

Group Captain Varun Singh: भोपाल पहुंचा कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर ,सीएम शिवराज देंगे श्रद्धांजलि

Group Captain Varun Singh: भोपाल पहुंचा कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर ,सीएम शिवराज देंगे श्रद्धांजलि Group Captain Varun Singh: The body of Captain Varun Singh reached Bhopal, CM Shivraj will pay tribute

author-image
Bansal News
Group Captain Varun Singh: भोपाल पहुंचा कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर ,सीएम शिवराज देंगे श्रद्धांजलि

भोपाल। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन होने के बाद विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर भोपाल पहुंच चुका है। वहीं राजा भोज एयरपोर्ट के स्टेिट हैंगर पर मुख्यएमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्यव सेना के जवान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। आठ दिसंबर को हुए इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल वरुण सिंह का उपचार जारी था, लेकिन बुधवार सुबह बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में उनका निधन हो गया था। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शव को आज सुबह अस्पताल से येलहंका में वायु सेना के अड्डे पर ले जाया गया, जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सैन्य और सरकारी अधिकारियों के अलावा वरुण सिंह के परिवार के सदस्यों ने दिवंगत को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद विशेष विमान से वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को भोपाल के लिए भेजा गया। भोपाल में 17 दिसंबर शुक्रवार को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisment

परिवार में है ये लोग
बता दें कि उत्कृष्ट ‘टेस्ट पायलट’ माने जाने वाले 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन के परिवार में पत्नी, 11 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी है। सिंह के पिता कर्नल के.पी. सिंह ‘आर्मी एअर डिफेंस’ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सिंह का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है, जो अभी भोपाल में रहता है। वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के आठ दिसंबर को दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से झुलस गए थे और उन्हें वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैप्टन सिंह को पिछले बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।

सम्माननिधी देने का ऐलान
मध्यप्रदेश सरकार ने कुन्नूर हादसे में शहीद कैप्टन वरूण सिंह के परिजनों को एक करोड़ की सम्माननिधी देने का एलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए सम्मान राशी देने का एलान किया,इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि शहीद वरूण सिंह की स्मृति में मूर्ति या अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

Koo App

मां भारती के सपूत, शौर्य के प्रतीक, वीर जवान, श्रद्धेय वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया जायेगा। श्रद्धेय वरुण सिंह जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जायेगा। परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जायेगी।

- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 16 Dec 2021

Advertisment

varun singh General Biping Rawat Group Captain Varun Singh Group Captain Varun Singh Health Updates Tamil Nadu Chopper Crash Varun Singh Bengaluru Varun Singh Bengaluru Command Hospital Varun Singh iaf chopper crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें