Group Captain Varun Singh: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई, बेटे ने दी मुखाग्नि

Group Captain Varun Singh: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई, बेटे ने दी मुखाग्नि

भोपाल। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह आज पंचत्तव में विलीन हुए। उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि देकर विदा किया। वहीं इस मौके पर वरूण के पिता के पी सिंह, भाई तनुज सिंह मौजूद रहे। साथ ही पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा समेत जनप्रतिनिधि पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी समेत जनप्रतिनिधि भी अंतिम विदाई में शामिल हुए। गौरतलब है कि आठ दिसंबर को हुए इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल वरुण सिंह का उपचार जारी था, लेकिन बुधवार सुबह बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में उनका निधन हो गया था। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शव को गुरूवार सुबह अस्पताल से येलहंका में वायु सेना के अड्डे पर ले जाया गया, जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सैन्य और सरकारी अधिकारियों के अलावा वरुण सिंह के परिवार के सदस्यों ने दिवंगत को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद विशेष विमान से वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को भोपाल के लिए भेजा गया। भोपाल में आज 17 दिसंबर शुक्रवार को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

परिवार में है ये लोग
बता दें कि उत्कृष्ट ‘टेस्ट पायलट’ माने जाने वाले 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन के परिवार में पत्नी, 11 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी है। सिंह के पिता कर्नल के.पी. सिंह ‘आर्मी एअर डिफेंस’ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सिंह का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है, जो अभी भोपाल में रहता है। वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के आठ दिसंबर को दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से झुलस गए थे और उन्हें वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैप्टन सिंह को पिछले बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।

सम्माननिधी देने का ऐलान
मध्यप्रदेश सरकार ने कुन्नूर हादसे में शहीद कैप्टन वरूण सिंह के परिजनों को एक करोड़ की सम्माननिधी देने का एलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए सम्मान राशी देने का एलान किया,इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि शहीद वरूण सिंह की स्मृति में मूर्ति या अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

 

Koo App

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password