Advertisment

PMGKAY योजना की हकीकत: टीकमगढ़ के 30 दलित परिवारों को 6 महीने से नहीं मिला राशन, जिम्मेदारों को पता ही नहीं!

PMGKAY Scheme in MP: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में टीकमगढ़ के एक गांव के दलित परिवारों को छह महीने से नहीं मिला राशन

author-image
Rahul Sharma
PMGKAY योजना की हकीकत: टीकमगढ़ के 30 दलित परिवारों को 6 महीने से नहीं मिला राशन, जिम्मेदारों को पता ही नहीं!

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में ये है PMGKAY योजना की हकीकत
  • टीकमगढ़ में गरीबों को 6 माह से नहीं मिला राशन
  • जिले के जिम्मेदार अफसरों को पता ही नहीं!
Advertisment

PMGKAY Scheme in MP: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीबों को सब्सिडी के अलावा 5 किलो मुफ्त राशन मिलता है।

एक बार फिर सत्ता में आने पर सरकार ने इस योजना को अगले 5 सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान भी किया है।

लेकिन इस योजना की मध्य प्रदेश में जमीनी हकीकत क्या है...पढ़िए इसे बयां करती टीकमगढ़ से आमिर खान की रिपोर्ट...

Advertisment

30 से ज्यादा दलित परिवार बाजार से खरीद रहे राशन

ये ग्रामीण टीकमगढ़ जिले के बछोड़ा गांव के हैं।

PMGKAY-Scheme-in-MP-01

इस गांव के 30 से ज्यादा दलित परिवारों को 6 महीने से योजना (PMGKAY Scheme in MP) के अंतर्गत राशन नहीं मिला है। राशन से वंचित ये लोग बाजार से राशन खरीदने के लिए मजबूर हैं।

इन गरीब परिवारों का आरोप है कि जब-जब ये राशन लेने जाते हैं तो राशन संचालक उन्हें भगा देता है।

राशन दुकान संचालक बना देता है हर बार काई बहाना

गांव के काशीराम बताते हैं कि योजना (PMGKAY Scheme in MP) के अंतर्गत वह कई बार राशन की दुकान पर गए, लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया।

Advertisment

वृद्ध काशीराम ने भी शासन से राशन दिलाने की गुहार लगाई है। वही लखनलाल अहिरवार ने बताया कि उनको पिछले छह माह से राशन नहीं मिला है।

PMGKAY-Scheme-in-MP-Bhagwati-ahirwal

भागवती अहिरवार ने भी कहा कि उन्हें भी पिछले छह माह से गल्ला नहीं मिला, जब उन्होंने राशन संचालक से अपना गल्ला मांगा तो राशन संचालक ने कहा है कि राशन खत्म हो गया है।

दुकान संचालक ने कहा- ग्रामीण झूठ बोल रहे

ग्रामीणों के इन आरोपों पर राशन दुकान संचालक राजदीप यादव का कुछ और ही कहना है।

Advertisment

राजदीप के मुताबिक गांव के लोग राशन की दुकान पर राशन लेने आते ही नहीं हैं। बंसन न्यूज डिजिटल से बातचीत में राजदीप ने ग्रामीणों को झूठा तक बता दिया।

ये भी पढ़ें: खुले बोरवेल पर कार्रवाई: रीवा में मयंक की मौत पर एक्शन, खेत में‌ खुला छोड़ा बोरवेल, पुलिस ने खेत मालिक को किया गिरफ्तार

जिम्मेदार की वही रटी रटाई बातें

चलिए अब बात जिम्मेदारों की भी कर लेते हैं। जिन जिला खाद्य अधिकारी महोदय को इस व्यवस्था को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें खुद इस मामले का पता नहीं है।

PMGKAY-Scheme-in-MP-BK-Singh

जब हमारी टीम ने उनसे इस बारे में बात की तो टीकमगढ़ जिला खाद्य अधिकारी बीके सिंह ने कहा कि आपके द्वारा मुझे इस मामले की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। मैं तत्काल इस मामले की जांच करता हूं।

प्रशासन कब लेगा एक्शन

बहरहाल पिछले 6 महीने से खुद के पैसों से राशन खरीद रहे इन मजदूर परिवारों का हक आखिर कौन मार रहा है।

उनके इस दर्द पर शासन-प्रशासन क्या एक्शन लेगा और योजना (PMGKAY Scheme in MP) के अंतर्गत दलित परिवारों को कब राशन मिलेगा... ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें: प्यार में मिला धोखा: लॉ की स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पापा ने कहा- युवक ने ही दिया धक्का

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें