Advertisment

Viral Wedding Video: सिगरेट से दूल्हे की एंट्री, देखें वायरल वीडियो

Viral Wedding Video: सिगरेट से दूल्हे की एंट्री, देखें वायरल वीडियो Viral Wedding Video: Groom's entry with cigarette, watch viral video

author-image
Bansal News
Viral Wedding Video: सिगरेट से दूल्हे की एंट्री, देखें वायरल वीडियो

Viral Wedding Video:सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक अनोखी शादी की परंपरा को दिखाया है। दरअसल, दूल्हे का स्वागत सिगरेट पिला कर किया जा रहा है।

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा सोफे पर बैठा है जबकि उसकी सास और ससुर उसके लिए सिगरेट जला रहे हैं। शादी में मेहमान रहीं ब्लॉगर जूही के पटेल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और यह तेजी से वायरल हो गया।

ब्लॉगर जूही के पटेल के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के कुछ गांवों में यह पारंपरिक रिवाज है। वीडियो को देखने के बाद कई नेटिज़न्स चौंका गए क्योंकि आमतौर पर धूम्रपान शादियों से जुड़ा नहीं है। जहां कुछ लोग शुरुआत में इस नजारे से चौंक गए, वहीं जूही ने तुरंत स्पष्ट किया कि दूल्हा धूम्रपान भी नहीं करता है। वास्तव में, सास-ससुर ने तो सिगरेट तक नहीं सुलगाई थी - यह सिर्फ रस्म का हिस्सा था।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी रुचि जगा दी है। कई लोगों ने इस अनूठी और विचित्र परंपरा की प्रशंसा की है। वहीं कई लोगों ने धूम्रपान को बढ़ावा देने के लिए इसकी आलोचना की है, भले ही यह केवल प्रतीकात्मक हो।

Advertisment
Viral Video Smoking indian wedding wedding video viral wedding video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें