Advertisment

Dowry System: दूल्हे ने दहेज के 25 लाख रुपए लौटाए, कहा- यह एक कलंक है; खत्म करने मुहिम छेड़ें

Dowry System: दूल्हे ने दहेज के 25 लाख रुपए लौटाए, कहा- यह एक कलंक है; खत्म करने मुहिम छेड़े, पढ़े पूरी खबर

author-image
Agnesh Parashar
Dowry System: दूल्हे ने दहेज के 25 लाख रुपए लौटाए, कहा- यह एक कलंक है; खत्म करने मुहिम छेड़ें
मुरैना से प्रशांत शर्मा की रिपोर्ट

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने लौटाया दहेज
  • मुरैना जिले का मामला
  • लोगों से दहेज न लेने की अपील की
Advertisment

मुरैना। Dowry System: जिले के सबलगढ़ तहसील का अटार गांव इन दिनों शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है इस गांव में हो रही एक शादी। जी हां गांव में जब लड़की वालों ने दूल्हे को 25 लाख और कुछ सामान दिया तो दूल्हे दहेज का सामान और 25 लाख रुपए वापस लौटा दिए। जब लड़की वालों ने जिद की तो दूल्हे ने रस्म पूरी करने के लिए सिर्फ 500 रुपए ले लिए।

    वीडिया जारी कर की ये अपील

इस संबंध में दूल्हा बने सौरभ ने एक वीडियो भी जारी किया इसमें सौरभ ने बताया कि 25 फरवरी को भिंड के गोपालपुरा से मेरा फलदान आया था। इसमें लड़की वालों की तरफ से मुझे दहेज (Dowry System) के रुप में 25 लाख रुपए दिए गए। हालांकि मैंने पहले ही मना (Dowry System) किया था कि मैं दहेज नहीं लूंगा। फिर भी लड़की वालों ने जब जिद की तो मैंने उसमें से 500 रुपए ले लिए और पूरा दहेज लड़की वालों को वापस कर दिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1763103801345495154

दूल्हे ने सभी से अपील की है कि दहेज प्रथा एक अभिशाप है, समाज में एक कलंक है। सभी लोग दहेज (Dowry System) के खिलाफ मुहिम छेड़े, दहेज न लें इसकी शुरुआत मैंने कर दी है। दहेज के कारण ही हर पिता बेटा और बेटी में फर्फ करता है। जिस दिन से ये बंद हो जाएगा उसी दिन बेटा और बेटी में फर्फ करना भी बंद हो जाएगा।

Advertisment
MP news morena news मुरैना न्यूज dowry system मप्र न्‍यज Atar Village Morena Sabalgarh Tehsil अटार गांव मुरैना सबलगढ़ तहसील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें