Advertisment

Kawardha home theater blast : होम थियेटर ने ले ली दूल्हे और भाई की जान

शादी के दौरान गिफ्ट में मिले होम थियेटर ने दुल्हन की मांग का सिंदूर ही उजाड़ दिया। होम थियेटर में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि दूल्हे सहित उसके भाई की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

author-image
Bansal News
Kawardha home theater blast : होम थियेटर ने ले ली दूल्हे और भाई की जान

कवर्धा। Kawardha home theater blast : शादी के दौरान गिफ्ट में मिले होम थियेटर ने दुल्हन की मांग का सिंदूर ही उजाड़ दिया। होम थियेटर में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि दूल्हे सहित उसके भाई की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इन सभी घायलों के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

रेंगाखार थाना के चमारी गांव का मामला

जानकारी के मुताबिक यह घटना कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव की है। यहां 1 अप्रैल को ही हेमेंद्र मरावी की शादी हुई थी। शादी में मिले गिफ्ट आयट में होम थियेटर भी मिला, जिसमें ब्लास्ट होने से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

होम थियेटर में ब्लास्ट से छत उड़ गई

स्थानीय लोगों के मुताबिक होम थियेटर में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कमरे की छत उड़ गई। दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास मौजूद 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दूल्हे के भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

publive-image

बारूद की बदबू आ रही है

छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे की शुरुआती जांच में पुलिस को घर से 200 ग्राम बारूद मिला है। पुलिस के मुताबिक होम थियेटर को जैसे ही ऑन किया गया तो उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिससे कि मकान के परखच्चे उड़े गए और छत ढह गई। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी।

Advertisment

डाक्‍टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कि धमाका किस वजह से हुआ है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आगे की जांच की जा रही है, जिसमें ब्लास्ट होने का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस के अनुसार जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है, वहां से बारूद की बदबू आ रही है। हालांकि, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि थियेटर में ब्लास्ट का होने का क्या कारण है।

publive-image

kawardha news groom died of gifted home theatre home theatre blast kawardha samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें