इंदौर: शहर में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं और संक्रमण की दर अब भी 16 फीसदी के आसपास है। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों सहित इंदौर में भी कोरोना कर्फ्यू है और यहां 29 मई तक कर्फ्यू जारी रहेगा। लेकिन इस दौरान लोगों को रहात देने के लिए प्रशासन ने दोपहर तक किराना दुकाने खोलने की अनुमति दी है। जी हां, पहले किराना और ग्रोसरी की दुकानें केवल सोमवार और गुरुवार ही खुलती थी लेकिन अब यह दुकानें सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेंगी। जिसके बाद शहर खुलने के साथ ही सड़कों पर भीड़ जुट गई।
इधर प्रशासन का कहना है कि हमारी कुछ दिन की सख्ती के कारण ही संक्रमण की रफ्तार 20% से नीचे आई है। डेढ़ हजार से ज्यादा रोज आने वाले केस कम हुए हैं। इसलिए सभी की बेहतरी के लिए घर पर रहना ही सुरक्षित है। इसी से कोरोना हारेगा।
हाईकोर्ट से सरकार ने कहा संक्रमण हुआ कम, जून में खत्म हो सकता है कोरोना कर्फ्यू
हाईकोर्ट में प्रदेश के कोरोना से हो रही मौत सहित ऑक्सीजन, रेमडेसिविर को लेकर दायर याचिकाओं पर महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने चीफ जस्टिस मो. रफीक, जस्टिस अतुल श्रीधरन की खंडपीठ को जवाब दिया कि प्रदेश में संक्रमण के आंकड़े तेजी से गिरते जा रहे हैं। वहीं रिकवरी भी बढ़ गई है। संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले हो गए हैं। जून के पहले सप्ताह तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू हटाने की स्थिति आ जाएगी।