इंदौर: कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत शनिवार और रविवार को इंदौर पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही आवाजाही की छूट दी जाएगी। इसके अलावा दो दिन सब्जी-फल व किराना दुकानें भी बंद रहेंगी।
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी और किराना को सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक के लिए ही छूट है। शनिवार और रविवार दो दिन संपूर्ण बंद रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी एजेंसियों को मिली होम डिलीवरी की सुविधा भी सिर्फ सप्ताह में पांच ही दिन के लिए है।
दूध वितरण सातों दिन जारी रहेगा
दूध का वितरण सप्ताह में सातों दिन जारी रहेगा। इन दो दिनों में कोरोना कर्फ्यू को लेकर सख्ती बढ़ोगी, क्योंकि इसके बाद 30 मई को जिला आपदा प्रबंधन समूह 1 जून से अनलॉक को लेकर परिस्थ्तियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर
मध्यप्रदेश में दिन पर दिन कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा कम हो रहा है। जहां अब 24 घंटे में एक हजार 854 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 7 हजार 891 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 63 मरीजों की मौत हो गई, वहीं जिले वार आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 526, भोपाल में 389, ग्वालियर में 68 मरीज मिले हैं। जबलपुर में 103, उज्जैन में 29, रतलाम में 39 मरीज मिले हैं। वहीं अब प्रदेश में कोरोना के 34 हजार 322 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है।