दिल्ली। आज यानि 29 मार्च से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेगें जिस दौरान 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृहप्रवेशम’ में भाग लेंगे व कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि, यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा।
लाभार्थियों को देंगे आवास
आपको बताते चले कि, आज वर्चुअली तौर पर लाभार्थियों को इनकेआवास में गृह प्रवेश कराएंगे, बताते चलें कि,इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बड़े तौैर पर आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृहप्रवेशम’ में भाग लेंगे व कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/7qr5tyALeR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
अभियान को बताया नया सवेरा
आपको बताते चलें कि, जहां पर मध्यप्रदेश के लाभार्थियों को आवास का नया तोहफा मिलने जा रहा है वहीं पर बीते दिन 28 मार्च को पीएम मोदी ने ट्वीट किया था जिसमें कहा था कि, मध्य प्रदेश में ग्रामीण भाई-बहनों के लिए एक नया सवेरा होगा. उन्होंने लिखा था, “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत करीब 5.21 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा.” उन्होंने कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे।