Saptahik Shubh Muhurat: 19 फरवरी से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। अगर आप भी इस सप्ताह कोई नया काम शुरु करने की सोच रहे हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं इस सप्ताह के कुछ शुभ मुहूर्त। तो चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे के अनुसार इस सप्ताह (Saptahik Shaubh Muhurat) गृह प्रवेश, मुंडन आदि के लिए क्या शुभ मुहूर्त हैं।
साप्ताहिक ग्रह गोचर (Weekly Grah Gochar)
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा। 21 तारीख को 9:23 दिन से कर्क राशि में जाएगा। चंद्रमा 23 तारीख को 7:34 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे, मंगल तथा शुक्र मकर राशि में रहेगा और गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे। राहुल वक्री होकर मीन राशि में रहेगा। बुध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 6:11 रात अंत से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।
सप्ताह के शुभ मुहूर्त (Saptah ke Shubh Muhurat)
विवाह का शुभ मुहूर्त: 19, 23, 24 और 25 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है।
मुंडन का मुहूर्त: 19, 21 और 22 फरवरी को नामकरण और मुंडन का मुहूर्त है।
उपनयन का मुहूर्त: 19, 20 और 21 तारीख को है।
गृहारम्भ और अन्नप्राशन का मुहूर्त: 21 और 22 फरवरी को गृहारम्भ और अन्नप्राशन का मुहूर्त है।
नामकरण का मुहूर्त: 19, 21 और 22 फरवरी को नामकरण का मुहूर्त है।
व्यापार का मुहूर्त: केवल 22 तारीख को है।
सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग: 19 तारीख को सूर्योदय से 1:41 दिन तक तथा 22 तारीख को सूर्योदय से 5:26 सायंकाल तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है।