नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र के रूप में संचालित ‘ग्रीन वॉर रूम’ तीन अक्टूबर से चौबीस घंटे काम करना शुरू कर देगा।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘ग्रीन वॉर रूम’ की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसमें अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण मौजूद हैं। इसमें वैज्ञानिकों तथा डेटा विश्लेषकों समेत विशेषज्ञों का दल काम करता है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ग्रीन वॉर रूम यूं तो साल भर संचालित होता है, लेकिन मंगलवार से यह हर रोज 24 घंटे काम करना शुरू कर देगा।’’ दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुक्रवार को 15-सूत्री कार्ययोजना जारी की थी।
ये भी पढ़ें:
Bihar Caste Survey: बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े जारी, देखें- किस बिरादरी की कितनी आबादी
Kerala Rains Update: केरल में भारी बारिश जारी, IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया ‘येलो अलर्ट’
Petrol-Diesel Sale September: सितंबर में डीजल की बिक्री 3% घटी, पेट्रोल की मांग 5.4% बढ़ी