हाइलाइट्स
-
ग्रीन स्टील अंतरराष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम
-
कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय हुए शामिल
-
देशभर से उद्योगपति हुए इस समिट में शामिल
Green Steel Summit 2024 Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी में ग्रीन स्टील समिट 2024 का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव शामिल हुए। नवा रायपुर अटल नगर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से ऊोगपति शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय (Green Steel Summit 2024 Raipur) ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
सीआईआई द्वारा आयोजित ग्रीन स्टील समिट 2024 में उन्होंने कहा कि भारतीय इस्पात उद्योग को कार्बन रहित बनाने के उद्देश्य से स्टील समिट किया जा रहा है। इस समिट में देशभर के कई उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में नए उद्योग स्थापित कर नए रोजगार का सृजन करना है।
ये खबर भी पढ़ें: Periods Leave in Chhattisgarh: प्रदेश की इस लॉ यूनिवर्सिटी में छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव, 1 जुलाई से नियम लागू
देश में प्रदेश की भागीदारी 15-20 प्रतिशत: साय
आज नया रायपुर में आयोजित “ग्रीन स्टील समिट – 2024” का शुभारंभ किया।
हमारा छत्तीसगढ़, भारत के प्रमुख स्टील निर्माता राज्यों में है। यहां भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार स्टील प्लांट जैसी बड़ी इकाईयां तो संचालित है ही, इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र के छोटे-बड़े अनेक इस्पात संयंत्र… pic.twitter.com/Htitf3nUek
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 25, 2024
ग्रीन स्टील समिट (Green Steel Summit 2024 Raipur) के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे। इसके बाद सीएम ने X पर पोस्ट किया कि हमारा छत्तीसगढ़, भारत के प्रमुख स्टील निर्माता राज्यों में शामिल है।
यहां भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार स्टील प्लांट जैसी बड़ी इकाइयां तो संचालित है ही। इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र के छोटे-बड़े अनेक इस्पात संयंत्र संचालित हैं। इस समय देश में कुल उत्पादित स्टील में प्रदेश की भागीदारी 15 से 20 प्रतिशत की है।
छत्तीसगढ़ में अभी भी इस्पात उद्योग (Green Steel Summit 2024 Raipur) के विस्तार की बहुत संभावनाएं हैं। इस बारे में हमारी योजनाएं भी हैं। आने वाले समय में हम और भी इस्पात संयंत्र निश्चित रूप से स्थापित करेंगे। सीआईआई (CII) परिसंघ को इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ का चयन करने पर सहृदय आभार।