Green Dot on Phone Screen:आजकल किसी भी व्यक्ति के लिए डेटा दस्तावेज या पूंजी के सामान होता है। और आजकल फ़ोन हैक के मामलें बढ़ते जा रहें हैं। खासकर हैकर्स व्यक्ति के पर्सनल डेटा के साथ-साथ यूजर की जासूसी के लिए कैमरा भी हैक कर रहें हैं।
खासकर एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। एंड्राइड यूजर्स की एक छोटी सी लापरवाही से वे हैकर्स का निशाना बन सकते हैं।
क्योंकि आजकल हैकर्स स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर यूजर्स की जानकारी चुरा रहे हैं। अगर आपके फोन स्क्रीन की ऊपरी कार्नर में ग्रीन लाइट जलते हुए दिख रही है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है।
फ़ोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइट जलने का कारण
एंड्राइड फ़ोन बनाने वाली कंपनियों ने यूजर्स को नोटिफ़िएड करने के लिए ग्रीन लाइट का फीचर प्रदान किया है। बता दें कि यह ग्रीन लाइट फ़ोन के माइक्रोफोन या कैमरा ऑन करने का संकेत देती है।
अगर आप किसी से बात कर रहें हैं या कैमरा ऑन रखा है। तब यह ग्रीन लाइट जले तो घबराने की बात नहीं है। लेकिन अगर आपने सभी ऐप बंद रखें हैं ,लेकिन फिर भी ये लाइट आपको दिख रही है। तो आपको सावधान रहने की जरुरत है।
इस तरीके से हैकर्स आपके पर्सनल डेटा की स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर गलत इस्तेमाल कर सकतें हैं।
इस तरह से कर सकतें हैं बचाव
अगर आपके फ़ोन पर बिना ऐप ओपन किये स्क्रीन पर ग्रीन डॉट दिख रहा है। तो समझ जाएं कि फ़ोन में कोई ऐप माइक्रोफोन या कैमरा का बैकग्राउंड में इस्तेमाल कर रहा है। सबसे पहले चेक करें की फ़ोन में कहीं अनजान ऐप इनस्टॉल तो नहीं है।
अगर हाँ तो तुरंत उस ऐप को डिलीट कर दें। इस तरीके से अनऑथोरीज़ेड ऐप माइक्रोफोन या कैमरा इस्तेमाल करने की एक्सेस खो देंगे।
कई बार हैकर्स आपके फ़ोन में इस स्कैम से सेंधमारी कर सकतें हैं। अगर आपके फ़ोन में कई दिनों से ग्रीन लाइट दिख रही है। तो हो सकता है आपके फ़ोन में बैकग्राउंड में कैमरा या माइक ऑन हैं।
ऐसा शक होते ही सबसे पहले अपने फ़ोन को रिसेट कर दें। ऐसा करने से अनऑथोरीज़ेड अपने आप डिलीट हो जायेंगे। साथ ही सेटिंग्स में जाकर जिन ऐप्स को कैमरा या माइक की आवश्यकता नहीं उन ऐप्स को कैमरा और माइक की परमिशन न दें।
ये भी पढ़ें:
Asian Shooting Championship: ऐश्वर्य तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में जीता गोल्ड
Chhattisgarh News: प्रदेश में धान खरीदी का शुभारंभ, हर जिले में सेंटर, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
MP Elections 2023: ‘बहन-बेटियों का सम्मान करना नहीं जानते कांग्रेस नेता’ चौहान ने दिया बड़ा बयान
Green Dot on Phone Screen, Green Dot Scam, Green Dot Hacking, Camera & Microphone Hack, Online Hacking, Online Fraud, Cyber Security