पियुष पारे की रिपोर्ट:
इंदौर। 23 महीने बाद आज एक बार Green Corridor Indore to Bhopal फिर शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनने जा रहा है। जिसमें इंदौर से भोपाल तक 200 किलोमीटर सफर तय करके लीवर को लाया जाएगा। यह ग्रीन कोरिडोर इंदौर में बनेगा। इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल से लीवर को भोपाल के बंसल हॉस्पिटल तक भेजा जाएगा। कुछ ही समय में इंदौर के डॉक्टर्स की टीम लीवर लेकर भोपाल के लिए रवाना होगी।
इस बनने वाले कॉरिडोर के लिए चार जिलों इंदौर, देवास, सीहोर और भोपाल के एसपी को व्यवस्थाओं के लिए अलर्ट किया गया है। लीवर लेकर आ रही एंबुलेंस टोल टैक्स पर नहीं रोकी जाएगी। शाम करीब 5 बजे इंदौर से करीब 5 डॉक्टरों की टीम लीवर लेकर रवाना होगी। जिसे ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से करीब डेढ़ से दो घंटे में भोपाल लाया जाएगा।
52 वर्षीय महिला का है लीवर
जानकारों के मुताबिक डोनेट करने वाली महिला की उम्र 52 वर्ष थी। मुस्कान संस्था द्वारा परिवार को प्रोत्साहित किए जाने के बाद उनकी स्किन, लीवर, आंख और किडनी को दान करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल उनका लीवर इंदौर स्थित चोइथराम हॉस्पिटल से भोपाल स्थित बंसल हॉस्पिटल लाकर मरीज को लगाया जाएगा। इसके अलावा बाकी अंग भी जरूरतमंदों का जीवन संवारेगें।
बुधवार को डॉक्टर्स ने कर दिया था ब्रेन डेड घोषित
जानकारी के अनुसार महिला बुधवार ब्रेन डेड हुई थी। इसके बाद गुरूवार को सुबह फिर से उनकी जांच की गई। जिसमें दोबारा ब्रेन डेड पाए जाने पर उनके अंगों को दान करने का निर्णय लिया गया।