Green Comet : आकाशीय घटनाओं के बारे में जानने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आ रही है जी हां जल्द ही 1 फरवरी के बाद 50 हजार साल बाद एक हरा धूमकेतु धरती के पास से गुजरने वाला है जहां पर इससे पहले यह 50 हजार सालो पहले धरती के पास गुजरा था।
जानिए इस धूमकेतु के बारे में
यहां पर हरे रंग के धूमकेतु को लेकर बताते चलें तो, C/2022 E3 (ZTF) नाम का धूमकेतु धरती के करीब आ रहा है जहां पर इसे लोग ग्न आंखों से भी देख सकेंगे. हालांकि दूरबीन या टेलिस्कोप से इसे बेहतर तरीके से स्पॉट किया जा सकता है. वैज्ञानिकों की मानें तो नग्न आंखों से इस धूमकेतु को तभी देखा जा सकेगा, जब आपके इलाके में प्रदूषण बहुत कम होगा और आसमान साफ हो। जिसके 1 फरवरी के पास पहुंचने की संभावना है।
जानिए इतना लंबा समय क्यों
यहां पर नासा की ओर से मिल जानकारी में पता चला है कि, इस हरे रंग के धूमकेतु की अवधि लगभग 50 हजार साल है. यानी पिछली बार जब यह धूमकेतु धरती के 4.2 करोड़ किलोमीटर तक करीब आया था, तब हमारी धरती पुरापाषाण काल में थी। यहां पर इस धूमकेतु को देखने के लिए कनाडा की यॉर्क यूनिवर्सिटी ने खासी तैयारी कर ली है जिसके लिए बहुत बड़ा टेलिस्कोप लगाया है। बताया जा रहा है कि, शुरुआत में वैज्ञानिकों को लगा था कि यह कोई एस्टरॉयड है, लेकिन फिर यह धूमकेतु की तरह चमकने लगा. इसके बाद पिछले ही साल वैज्ञानिकों ने इसे खोजा है।
बिना टेलीस्कोप से देख सकेगें
यहां पर खबरों की मानें तो, यह धूमकेतु 1 फरवरी और 2 फरवरी के बीच हमारी धरती के नजदीक से गुजरेगा. यह धूमकेतु अभी जिस तरह चमक रहा है, उसी तरह चमकता रहा तो इसे बिना टेलीस्कोप के भी देखा जा सकता है निर्भर इसकी चमक पर करेगा।