Advertisment

Greater Noida RG Luxury Homes: SC की फटकार के बाद RG लग्जरी होम्स का काम पूरा, सितंबर से बचे 454 फ्लैट्स का पजेशन शुरू

Greater Noida RG Luxury Homes: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आरजी लग्जरी होम्स प्रॉजेक्ट से हज़ारों होम बायर्स को बड़ी राहत मिली है। रिवर्स इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत 454 फ्लैट्स का काम पूरा हो चुका है और अगले महीने से पजेशन शुरू होगा।

author-image
Shaurya Verma
greater-noida-rg-luxury-homes-reverse-insolvency-project-possession-2025

हाइलाइट्स

  • आरजी लग्जरी होम्स के 454 फ्लैट्स का काम पूरा
  • सुप्रीम कोर्ट आदेश से रिवर्स इनसॉल्वेंसी लागू
  • 1900 से अधिक होम बायर्स को मिली राहत
Advertisment

Greater Noida RG Luxury Homes: लंबे समय से अटके प्रॉजेक्ट्स में फंसे हज़ारों होम बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रिवर्स इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया (Reverse Insolvency Process) के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में नॉर्थ इंडिया का पहला प्रॉजेक्ट पूरा होने जा रहा है। यहां आरजी लग्जरी होम्स (RG Luxury Homes) के 454 फ्लैट्स का काम पूरा कर लिया गया है और इनका पजेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा।

1900 से अधिक बायर्स को मिली राहत

आरजी लग्जरी होम्स प्रॉजेक्ट में करीब 1900 से ज्यादा बायर्स फंसे हुए थे। इनमें से 1454 फ्लैट्स पहले ही तैयार कर बायर्स को सौंप दिए गए हैं। अब शेष 454 फ्लैट्स का काम भी पूरा कर लिया गया है। बिल्डर की ओर से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) के लिए आवेदन कर दिया गया है और ओसी मिलते ही फ्लैट्स का पजेशन शुरू हो जाएगा।

2010 से अटका था प्रॉजेक्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

इस प्रॉजेक्ट की जमीन 2010 में मिली थी, लेकिन लगातार देरी और वित्तीय संकट के चलते काम अटका पड़ा था। 2020 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यहां रिवर्स इनसॉल्वेंसी लागू की गई। तब तक लगभग 50% काम ही हुआ था। कोर्ट ने इंट्रिम रिजॉल्युशन प्रोफेशनल (IRP) नियुक्त कर प्रॉजेक्ट पूरा करने की जिम्मेदारी बिल्डर को ही दी। इसके बाद 2021 में कोरोना काल खत्म होते ही काम में तेजी आई और अब यह प्रॉजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है।

Advertisment

बिल्डर जिम्मेदारी से नहीं बच सकता – रिवर्स इनसॉल्वेंसी का फायदा

विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया में नया डिवेलपर ढूंढने में काफी समय बर्बाद होता है, जैसा कि जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) और सुपरटेक (Supertech) के मामलों में देखा गया। वहीं, रिवर्स इनसॉल्वेंसी (Reverse Insolvency in Real Estate) में बिल्डर को ही काम पूरा करना होता है और वह जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। कोर्ट की निगरानी में हर महीने प्रगति रिपोर्ट पेश करनी होती है और वित्तीय मदद के विकल्प भी निकाले जाते हैं। इसी कारण यह प्रक्रिया फंसे हुए प्रॉजेक्ट्स को रिवाइव करने का बेहतर तरीका साबित हो रही है।

ग्रुप डायरेक्टर का बयान

आरजी प्रॉजेक्ट्स ग्रुप डायरेक्टर हिमांशु गर्ग ने बताया कि, “हमने पहले ही 1454 फ्लैट्स का पजेशन दे दिया है। बाकी 454 फ्लैट्स का काम पूरा कर लिया गया है और ओसी के लिए आवेदन किया गया है। जैसे ही ओसी मिलेगा, पजेशन तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।”

iPhone 17 Production in India: iPhone 17 के रिलीज से पहले फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में शुरू किया प्रोडक्शन 

Advertisment

iPhone 17 Production in India foxconn-bengaluru 25000 crore plant hindi news zxc

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के विरोध और दबाव के बावजूद फॉक्सकॉन (Foxconn) ने भारत के बेंगलुरु में अपने नए प्लांट से iPhone 17 का प्रोडक्शन (iPhone 17 Manufacturing in India) शुरू कर दिया है। यह कदम भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन (Global Supply Chain) में और भी अहम बना रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Uttar Pradesh Samachar housing real estate noida यूपी न्यूज Noida Samachar Gautam budh nagar Greater Noida West News Reverse Insolvency Project RG Luxury Homes Reverse Insolvency Process North India First Project Occupancy Certificate OC Supreme Court Reverse Insolvency Greater Noida Real Estate Latest News Home Buyers Relief Group Director Himanshu Garg Jaypee Infratech Supertech Case reverse insolvency IRP stuck project homebuyers Greater Noida flats stalled projects CIRP insolvency resolution process pending registry home ownership Greater Noida West apartments greater noida rg luxury homes ग्रेटर नोएडा में फ्लैट आरजी लक्‍जरी होम्‍स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें