Advertisment

Greater Noida Murder: गले से लगाकर लड़की को दी मौत, फिर खुद किया सुसाइड, आखिर क्या है वारदात की वजह

ग्रेटर नोएडा से सामने आ रही है जहां पर एक छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को मारकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Bansal News
Greater Noida Murder: गले से लगाकर लड़की को दी मौत, फिर खुद किया सुसाइड, आखिर क्या है वारदात की वजह

Greater Noida Murder Case: इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर ग्रेटर नोएडा से सामने आ रही है जहां पर एक छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि, यह मामला शिव नादर यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरी वारदात

आपको बताते चले कि, यह वारदात ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में हुई है जहां पर बीते दिन दोपहर के समय एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की के सीने में गोली मारी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पर आरोपी छात्र ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यहां पर बताया जा रहा है कि, छात्रा कानपुर की रहने वाली थी और छात्र अमरोहा का रहने वाला था। आरोपी छात्र और मृतका बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में एक साथ पढ़ते थे। वारदात से पहले दोनों ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की. इसके बाद वह गले मिले और इसके बाद लड़के अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी। फिर हॉस्टल के रूम में जाकर आत्महत्या कर ली।

पहले से एक-दूसरे के थे अच्छे दोस्त

आपको बताते चले कि, इस मामले की जानकारी मिलते ही दादरी कोतवाली क्षेत्र में हड़कंप मचा तो वहीं पर पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया है। घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि, अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था। संभवत: मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है जहां पर इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा।

Noida Police Greater Noida ग्रेटर नोएडा Greater Noida Girl Student Shot Greater Noida Student Murder Shiv Nadar University Student Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें