हाइलाइट्स
- उल्टी की शिकायत के चलते स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया
- सड़क किनारे लगे ठेले का मोमोज खा लिया था
- डॉक्टरों ने जताया फूड पॉइजनिंग का शक
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में एक ही परिवार के चार अस्पता पहुंच गए, कारण यह है कि उन्होंने सड़क किनारे लगे ठेले का मोमोज खा लिया था। चार सदस्यों की तबीयत मोमोज खाने के बाद अचानक बिगड़ गई। सभी को तेज पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र का है।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत मोमोज खाने के बाद अचानक बिगड़ गई। सभी को तेज पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क किनारे ठेले से मोमोज खाने के बाद यह घटना सामने आई।
खाने के कुछ देर बाद बिगड़ी हालत
परिवार ने बताया कि गुरुवार रात उन्होंने बाजार में घूमते समय एक ठेले से मोमोज खरीदे और घर लौटकर खाए। करीब एक घंटे बाद ही परिवार के चारों लोगों – पति, पत्नी और दो बच्चों – को पेट में तेज दर्द, मरोड़ और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने जताया फूड पॉइजनिंग का शक
अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक समय रहते इलाज मिल गया, जिससे स्थिति गंभीर नहीं हुई।
स्थानीय प्रशासन सक्रिय, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिस ठेले से मोमोज खरीदे गए थे, उसे सील कर लिया गया है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और विक्रेता से पूछताछ की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सड़क किनारे खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासतौर पर गर्मी और बरसात के मौसम में, जब खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं।
PM Modi in Kanpur: PM मोदी पहुंचे कानपुर, शुभम द्विवेदी के परिवार से की मुलकात,47,574 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए और परिवार को ढांढस बंधाया। पढ़ने के लिए क्लिक करें