हाइलाइट्स
- रोडरेज के बाद महिला के घर में घुसी विधायक की बेटी
- महिला व बेटियों से मारपीट, जयश्री को गंभीर चोट
- वायरल वीडियो से पुलिस पर बढ़ा कार्रवाई का दबाव
Greater Noida BJP MLA Daughter Assault: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में बीती रात एक मामूली रोडरेज की घटना ने अचानक तूल पकड़ लिया जब भाजपा की एक वर्तमान विधायक की बेटी तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर एक परिवार के फ्लैट में जबरन घुस गईं और वहां रहने वाली महिला व उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट की।
घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी की है। यहां रहने वाले अतुल कुमार गुप्ता की पत्नी जयश्री गुप्ता मार्केट गई थीं, जहां उनकी कार का मामूली एक्सिडेंट भाजपा विधायक की बेटी की कार से हो गया। इस बात को लेकर पहले सड़क पर बहस हुई, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
फ्लैट में जबरन घुसने का आरोप
जयश्री के अनुसार, हादसे के कुछ देर बाद विधायक की बेटी तीन अन्य महिलाओं के साथ उनके फ्लैट पर पहुंचीं और जबरन घर के अंदर घुस आईं। जब जयश्री ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ हाथापाई की गई। शोर सुनकर उनकी बेटियां—एक व्यस्क ऐशा और एक नाबालिग—बचाव के लिए आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
चोटिल हुईं जयश्री, अस्पताल में भर्ती
इस हमले में जयश्री गुप्ता को आंख के पास गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़िता ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस का बयान
घटना को लेकर सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि यह विवाद कार बैक करने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में बातचीत के दौरान झगड़े में बदल गया। उन्होंने बताया कि घायल महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वीडियो वायरल, बढ़ा दबाव
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घायल जयश्री को देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया है।
Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड के लतीफपुर से जुड़े तार, मुख्य साजिशकर्ता आकाश राजपूत गिरफ्तार
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में हुए हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे से सनसनी फैल गई है। मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड के तार उत्तर प्रदेश के लतीफपुर जिले से जुड़ने की पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें