/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TTM0GbNK-ules-13.webp)
IRCTC Rajasthan Tour Package: राजस्थान, भारत का एक प्रमुख राज्य है, जो अपने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक किलों और रंग-बिरंगे त्योहारों के लिए जाना जाता है। इसकी राजधानी जयपुर (Jaipur) है, जिसे "Pink City" के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान की भूमि राजपूतों की वीरता और साहस की गाथाओं से भरी हुई है।
राजस्थान (Rajasthan) के प्रमुख पर्यटन स्थलों में उदयपुर(Udaipur), जैसलमेर (Jaisalmer), जोधपुर (Jodhpur) और अजमेर (Ajmer) शामिल हैं।
यहां (IRCTC Rajasthan Tour Package) का खान-पान भी विविधता से भरा हुआ है, जिसमें दाल-बाटी, चूरमा और गट्टे की सब्जी प्रमुख हैं। राजस्थान का विशाल थार रेगिस्तान इसे और भी अद्वितीय बनाता है।
आज हम आपको इस राजस्थान के टूर पैकेज की डिटेल बताएंगे
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1846784853599310248
टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Rajasthan Tour Package)
पैकेज का नाम– राजस्थान डेजर्ट सर्किट एक्स भोपाल (RAJASTHAN DESERT CIRCUIT EX BHOPAL (WBA028))
डेस्टिनेशन कवर – जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर
कितने दिन का होगा टूर – 6 दिन/5 रात
ट्रेवल मोड– फ्लाइट
मील प्लान– ब्रेकफास्ट और डिनर
प्रस्थान करने की तारीख– 11 नवंबर, 2024
आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.
IRCTC Rajasthan Tour Package
कितना लगेगा किराया
अगर बात किराये की करें तो अगर आप अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Rajasthan Tour Package) किराया 47,000 रुपये देने होंगे, दो लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति 37,300 रुपये चार्ज देना होगा। रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 36,000 रुपये है।
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा (IRCTC Rajasthan Tour Package) करते हैं तो किराया 32,900/-रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 30,100/-रुपये है।
मिलेगी ये सुविधा
यह हवाई टूर पैकेज 11 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है. IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम राजस्थान डेजर्ट सर्किट एक्स भोपाल रखा है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए है।
पैकेज 36,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगा। इससे आपको आने-जाने का फ्लाइट टिकट और नाश्ता-रात का खाना मिल जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें