Rojgaar Update: सरकारी नौकरी पाना आखिर किसका सपना नहीं होता. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. हाल ही में CISF से लेकर हरियाणा पुलिस और आरआरसी में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.
अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते तो आप इन भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं आज हम आपको इन भर्तियों से जुडी हर जानकारी देंगे.
सीआईएसएफ रिक्रूटमेंट 2024
पुलिस फाॅर्स काम करने की चाह रखने वालों के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज ने कॉन्स्टेबल के लगभग 1130 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानकरी के मुताबिक आप इस भर्ती में अगले महीने की 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
आपको CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है. इस भर्ती में 18 से 23 के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इसमें आवेदन शुल्क 100 रुपये है. सिलेक्शन के लिए कई राउंड की परीक्षा देनी होंगी. इसमें आपको सिलेक्शन के बाद 21 हजार से 69 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती
एसएससी की तैयारी कर रहे हैं युवा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में लगभाग 5666 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा.
आप इस भर्ती में आगामी 10 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
भारती में 12वीं पास 18 से 24 साल तक के उम्मीदवर अप्लाई कर सकते हैं. इस भारती में आपका सिलेक्शन एक प्रक्रिया के द्वारा होगा सेलेक्ट होने के बाद आपका हर माह 21000 से लेकर 69000 तक की सैलरी दी जाएगी.
आरआरसी एनआर रिक्रूटमेंट 2024
अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह वैकेंसी काम की है. दरअसल हाल ही में रेलवे भर्ती सेल आरआरसी ने नॉर्दन क्षेत्र में अप्रेंटिस के लगभाग 4096 पदों पर भर्ती निकाली है.
इसके लिए आवेदन चल रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है. भर्ती में आपको आवेदन के लिए आरआरसीएनआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा।
इस भर्ती में 15 से लेकर 24 साल तक के उम्मीदवार का शुल्क ₹100 है. इस भर्ती में आपका चयन मेरिट आधार पर होगा.
आईबीपीएस एसओ, पीओ रिक्रूटमेंट
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा निकाली गई भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के अंतर्गत पीओ और एसओ के पदों पर भर्ती की जाएगी.
आप अगामी 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के माध्यम से पीओ के 4455 और एसओ के 896 पद पर भर्ती होगी. इस भारती में आवेदन के लिए आपको इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती में उम्मीदवार का चयन सिलेक्शन एग्जाम के द्वारा होगा. साथ ही सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी.
ये भी पढ़ें: