/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aswefryjhkl.jpg)
Bihar: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थिंयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां पिछले काफी समय से शिक्षक बहाली की मांग कर रहे थे, वहीं, अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 लाख 70 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें... Punjab Cabinet Expansion: इन दो विधायकों ने नए मंत्रियों के तौर पर ली शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
बता दें कि 15 जून से उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। मंगलवार, 30 मई को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
खुशखबरी:- #बिहार सरकार ने 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। pic.twitter.com/t7MXCXuT0D
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2023
बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई, 2023 रखी गई है। वहीं, परीक्षा का आयोजन अगस्त में कराया जा सकता है। रिजल्ट दिसंबर पर जारी किए जा सकते है।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने ये कहा
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा, "सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्राइमरी टीचर के लिए जो सिलेबस पहले थे, वही अब भी है। अगस्त महीने में परीक्षा होगी और दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। संभव हुआ तो साल के अंत तक जॉइनिंग करा दी जाएगी।"
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा परशुराम लोक, सीएम शिवराज सिंह ने किया लोकार्पण
IPL 2023: फाइनल जीतने के बाद चेन्नई पहुंची धोनी की CSK, इस दिन भव्य समारोह का आयोजन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें