Advertisment

Ladali Bahna Yojna : बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी ! शिवराज कैबिनेट में मिली 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को मंजूरी

Great news for sisters! Shivraj cabinet approved 'Chief Minister Ladli Bahna Yojana' sm

author-image
Bansal News
Ladali Bahna Yojna : बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी ! शिवराज कैबिनेट में मिली 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को मंजूरी

Ladali Bahna Yojna : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में आखिरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Yojna) को मंजूरी मिल ही गई। इस योजना को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और 10 दिन बाद यानि 15 मार्च से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना ujjain news बनाई है। इसमें हमारी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे। मेरी बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी समान अवसर मिल सके।

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी वो इसकी पात्र होगी। उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा।

Advertisment
Shivraj Singh Chouhan shivraj cabinet meeting cabinet meeting update mp Recruitment ladli behna yojana MP Old Age Pension MP Old Age Pension news shivraj cabinet big decision shivraj singh chouhan cabinet news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें