BLW Apprentice Recruitment 2021: रेलवे में सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिेए बहुत ही शानदार मौका है। रेलवे द्वारा बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) ने ट्रेनी अप्रेंटिस के पद पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) की ऑफिशियल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। यहां कुल 374 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से 300 पद विभिन्न ट्रेड्स के ITI पास अभ्यर्थियों और 74 पद गैर आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
शेक्षणिक योग्याता (Education Qualification)
( BLW Apprentice Recruitment 2021 ) बीएलडब्ल्यू अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदक को आईटीआई (ITI) पास होना जरूरी है और अगर किसी उम्मीदवार के पास ITI की डिग्री नहीं है, (नॉन-आईटीआई पदों के लिए), उन्हें कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ कक्षा 10 लेवल की परीक्षा पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Process )
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam) के अंक शामिल होंगे। समान अंक वाले दो उम्मीदवारों के मामले में पुराने उम्मीदवार को पहले चुना जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस ट्रेनिंग (Apprentice Training) करनी होगी।
आयु सीमा ( Age limit )
आवेदक की न्यूनतम आयु 15 साल होनी चाहिए। गैर-आईटीआई (Non-ITI), वेल्डर ट्रेड और बढ़ई उम्मीदवारों (Carpenter) के लिए अधिकतम आयु सीमा (Age Limit) 22 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षति वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।