Advertisment

Grapeseed Oil Benefit: बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है अंगूर के बीज का तेल, जानिए

आपने कभी अंगूर के बीज के तेल से मिलने वाले फायदों के बारे में जाना है ये बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

author-image
Bansal News
Grapeseed Oil Benefit: बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है अंगूर के बीज का तेल, जानिए

Grapeseed Oil Benefit: सेहत को अच्छी रखने के लिए जहां पर उचित खानपान पर ध्यान देना जरूरी होता है गर्मियों में अक्सर खाया जाने वाला फल अंगूर (Grapes) होता है जिसके सेवन करते  है। लेकिन क्या आपने कभी अंगूर के बीज के तेल से मिलने वाले फायदों के बारे में जाना है ये बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

Advertisment

इन तत्वों से भरपूर होता है चमत्कारी तेल

अंगूर के बीजों में एंटीऑक्सिडेंट तत्व मौजूद होते है इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इन तत्वों के होने से बालों की सेहत मजबूती होती है तो वहीं बाल कम झड़ते है,साथ ही तेजी से बढ़ते भी है।

यह तेल आपके बेजान बालों में जान भर देता है और मुलायम बनाने में भी मदद करता है। ऐसे जानें बालों से तेल का रिश्ता

1- बालों को पतला होने से रोकता

बालों की सेहत के लिए इस तेल में लिनोलिक एसिड पाया जाता है जिसे एक तरह का फैटी एसिड कहते है जो बालों को हेल्दी बनाता है। इस तेल का उपयोग करने से आपके पतले बालों को झड़ने से रोकता है। ये बाल नमी बनाए रखने और दो मुंहे बालों को बनने से रोकता है ।

Advertisment

2- बालों को यूवी किरणों से बचाता है

अगर तेल को बालों पर लगाने से आपके बाल कभी भी डैमेज नहीं होता है। वहीं पर इससे बालों को धूल और प्रदूषण से बचाने में मदद मिलती है, इतना ही नहीं बालों को खतरनाक सूर्य की यूवी किरणों से बचाने में मदद करता है।

Free photo top view of white grape in bowl and grape juice in glass on blue background

3- बालों को करता है मॉइस्चराइज 

बालों को सेहत के लिए अंगूर के बीज का तेल मुलायम बनाने के साथ ही विटामिन ई भरपूर होने के साथ बालों को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। इस तेल को लगाने से आपके बालों को भरपूर पोषण मिलता है। वहीं पर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।

4- बालों से रूसी करता है कम

आपके बालों के लिए इस तेल में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपके डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है इतना ही नहीं इस तेल को लगाने से बालों में खुजली से भी राहत मिलती है।

Advertisment

जानिए कैसे लगाएं ये तेल

बालों में तेल लगाने से पहले शैंपू ना करें, यहां पर एक घंटे पहले तेल को बालों की जड़ों में लगाए। इसके बाद आप शैंपू से वॉश करते है तो आपको इसके असरदार फायदे मिलते है।

ये भी पढ़ें

Kings Cup 2023: भारत का मुकाबला आज इराक से, नहीं होंगे ये 3 अनुभवी खिलाड़ी

Samsung TV: सैमसंग LG डिस्प्ले से WOLED पैनल वाला अपना पहला टीवी लॉन्च कर दिया है, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

Chanakya Niti: जीवन में चाहिए सुख और शांति तो इन 4 चीज़ों से रहे दूर, कभी नहीं होंगे सफल

US Open 2023: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन पुरुष डबल सेमीफाइनल में पहुंचे, जानें पूरी खबर

Chhattisgarh News: शासन के आदेश से टीचर्स में हड़कंप, 10 दिनों में स्कूल ज्वाइन ना करने पर रद्द होंगे प्रमोशन

benefits of using Grapeseed oil benefits of using grapeseed oil for healthy hair grapeseed oil reasons to use Grapeseed oil why to use Grapeseed oil
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें