Grapeseed Oil Benefit: सेहत को अच्छी रखने के लिए जहां पर उचित खानपान पर ध्यान देना जरूरी होता है गर्मियों में अक्सर खाया जाने वाला फल अंगूर (Grapes) होता है जिसके सेवन करते है। लेकिन क्या आपने कभी अंगूर के बीज के तेल से मिलने वाले फायदों के बारे में जाना है ये बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
इन तत्वों से भरपूर होता है चमत्कारी तेल
अंगूर के बीजों में एंटीऑक्सिडेंट तत्व मौजूद होते है इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इन तत्वों के होने से बालों की सेहत मजबूती होती है तो वहीं बाल कम झड़ते है,साथ ही तेजी से बढ़ते भी है।
यह तेल आपके बेजान बालों में जान भर देता है और मुलायम बनाने में भी मदद करता है। ऐसे जानें बालों से तेल का रिश्ता
1- बालों को पतला होने से रोकता
बालों की सेहत के लिए इस तेल में लिनोलिक एसिड पाया जाता है जिसे एक तरह का फैटी एसिड कहते है जो बालों को हेल्दी बनाता है। इस तेल का उपयोग करने से आपके पतले बालों को झड़ने से रोकता है। ये बाल नमी बनाए रखने और दो मुंहे बालों को बनने से रोकता है ।
2- बालों को यूवी किरणों से बचाता है
अगर तेल को बालों पर लगाने से आपके बाल कभी भी डैमेज नहीं होता है। वहीं पर इससे बालों को धूल और प्रदूषण से बचाने में मदद मिलती है, इतना ही नहीं बालों को खतरनाक सूर्य की यूवी किरणों से बचाने में मदद करता है।
3- बालों को करता है मॉइस्चराइज
बालों को सेहत के लिए अंगूर के बीज का तेल मुलायम बनाने के साथ ही विटामिन ई भरपूर होने के साथ बालों को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। इस तेल को लगाने से आपके बालों को भरपूर पोषण मिलता है। वहीं पर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।
4- बालों से रूसी करता है कम
आपके बालों के लिए इस तेल में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपके डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है इतना ही नहीं इस तेल को लगाने से बालों में खुजली से भी राहत मिलती है।
जानिए कैसे लगाएं ये तेल
बालों में तेल लगाने से पहले शैंपू ना करें, यहां पर एक घंटे पहले तेल को बालों की जड़ों में लगाए। इसके बाद आप शैंपू से वॉश करते है तो आपको इसके असरदार फायदे मिलते है।
ये भी पढ़ें
Kings Cup 2023: भारत का मुकाबला आज इराक से, नहीं होंगे ये 3 अनुभवी खिलाड़ी
Chanakya Niti: जीवन में चाहिए सुख और शांति तो इन 4 चीज़ों से रहे दूर, कभी नहीं होंगे सफल
US Open 2023: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन पुरुष डबल सेमीफाइनल में पहुंचे, जानें पूरी खबर