Ayodhya Ram Mandir: इन दिनों अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है.
भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर अलग-अलग वर्गों के बीच उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
501 बच्चे राम वेशभूषा में
भगवान श्री रामलला 500 वर्षों के बाद भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर राममय है.
श्री राम के नाम वर्ड रिकॉर्ड बनने जा रहे है…501 बच्चे भगवान श्री राम के वेशभूषा में तैयार हो रहे है.
भगवान श्री राम के वेशभूषा धारण कर बच्चे काफी उत्साहित है और जमकर राम धुन में रंगे नजर आ रहे हैं.इन बच्चों ने राम उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की है.
धान और चावल से बनी 19 हजार 600 वर्गफीट की रंगोली
भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के खास अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के रिकार्ड बनाए जा रहे हैं.
जिसमें तीन विश्व रिकार्ड राजधानी में बनेगा…सांइस कॉलेज मैदान पर धान और चावल की मदद से 19 हजार 600 वर्गफीट में भगवान राम की रंगोली तैयार की चुकी है.
जिसे 22 जनवरी को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा….इस विशाल रंगोली को देखने हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है.
चंदखुरी में कल भव्य आयोजन
रायपुर के पास बसे माता कौशल्या धाम चंदखुरी में कल “रामोत्सव” भव्य आयोजन होगा. इस “रामोत्सव” का आयोजन संस्कृति विभाग की ओर से किया जा रहा है.
माता कौशल्या धाम चंदखुरी में शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक खुशवंत साहेब कार्यक्रम में शामिल होंगे.
रियासत कालीन राम मंदिर में भव्य कार्यक्रम
अयोध्या में राम लला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल होनी है इसको लेकर रायगढ़ के रियासत कालीन राम मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
121 साल पुराने इस राम मंदिर की खासियत यह है कि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के लिए जगन्नाथ पूरी से महानीम के पेड़ लकड़ी लाकर बनाई गयी है.
यही वज़ह है कि इस राम मंदिर के प्रति लोगों में काफी आस्था है l कल सुन्दर कांड का पाठ होगा और भगवान राम की शोभायात्रा भी निकाली जायेगी l वहीं महाभंडारे का आयोजन भी समिति की ओर से किया जायेगा.
संबंधित खबर:
Ayodhya Ram Mandir: राममय हुआ श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़, आज बनेंगें 3 नए विश्व रिकॉर्ड
रायपुर में बजेगी राम धुन
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश अनुसार श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज से 22 तारीख तक रायपुर में राम भजन और राम धुन बजेगी.
राजधानी में सुबह 6 से रात 8 बजे तक राम धुन बजेगी.
जिसके लिए राजधानी 20 से ज्यादा जगहों पर स्पीकर लगाए गए हैं. इसके अलावा 7 जगहों पर LED से प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव प्रसारण पर होगा.
संबंधित खबर:
दीवारों पर श्रीराम की तस्वीरें
रायपुर स्थित इंटर स्टेट बस स्टैंड के पास भाठागांव चौक के ओवर ब्रिज की दीवालों पर भगवान श्री राम की भव्य पेंटिंग अजय आर्ट्स के द्वारा बनाई जा रही है.
पेंटिंग में श्रीराम जी को बाल रूप में दर्शाया गया है.वही मां कौशल्या की गोद में विराजमान भगवान श्री रामलला की तस्वीर बेहद आकर्षक लग रही है.
वही दीवाल में लिखा गया है कि “धन्य हे मोर छत्तीसगढ़ भुइया, भगवान से जेकर नाता हे.
माई कौशिल्या हमर बेटी, आऊ राम हमर भांचा हे.ब्रिज के एक दीवार की साइज 22×100 फीट है… दोनों दीवाल में एक तरफ श्रीराम लला का बाल रूप और अयोध्या जाते हुए दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें:
Top Hindi News Today: मॉस्को जा रहे भारतीय विमान के अफगानिस्तान में क्रैश होने की खबर
MP Ram Mandir News: दीवाली की तरह सजा बाजार, एमपी में मिले पटाखों के अस्थायी लाइसेंस, डिमांड पूरी करना संभव नहीं तो गुजरात से बुलाए दीये
CG Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेशभर, कई जिलों में बारिश की संभावना और बढ़ेगी ठंड
Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन