भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महाराणा प्रताप स्मारक की आधारशिला रखी, और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित महाराणा प्रताप स्मारक के स्वरूप को लेकर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। टीटी नगर स्टेडियम के पास ही स्मार्ट सिटी के भूखंड पर यह महाराणा प्रताप स्मारक बनकर तैयार होगा।
साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र स्मारक विकसित होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में भव्य महाराणा प्रताप स्मारक की स्थापना की जाएगी। स्मार्ट सिटी क्षेत्र में साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में वीर पराक्रमी राजपूत शासक के नाम पर यह स्मारक विकसित किया जाएगा।इसके अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में लोक कलाकार रामरत पांडेय भी शामिल हुए यहां उन्होंने अपनी संगीतमय प्रस्तुति के जरिए महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा का वर्णन किया।
सीएम ने महाराणा प्रताप की वीरगाथा सुनाई
इस मौके पर सीएम ने आमजन को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप की वीरगाता का कविता के लहजे में बखान किया उन्होंने मंच से ही कहा चेतक पर चढ़ जिसने,भाले से दुश्मन संघारे थे। मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे। झुके नहीं वो मुगलों से, अनुबंधों को ठुकरा डाला। मातृभूमि की भक्ति का एक नया प्रतिमान बना डाला। ऐसे थे हमारे वीरता, शौर्य और पराक्रम के धनी वीर योद्धा महाराणा प्रताप।
सीएम बोले- हम इतिहास को सही ढंग से पेश करेंगे
सीएम शिवराज ने कहा कि हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है। हम इतिहास बदल देंगे जो वास्तविक सत्य है उसे ही पढ़ाया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि सरकार का काम केवल विकास संबंधी कार्य करना नहीं बल्कि आमजन को एंव भविष्य की पीढ़ियों को सही इतिहास की समझ प्रदान करना भी है। इस दौरान कार्यक्रम में आजादी के 75 साल में पहली बार महाराणा प्रताप जयंती पर छुट्टी घोषित करने पर सीएम का आभार भी जताया गया।
महाराणा प्रताप जयंती पर की थी घोषणा
बता दें कि सीएम शिवराज ने बीते मई माह में महाराणा प्रताप की जंयती के अवसर पर भव्य महाराणा प्रताप लोक बनाने की बात कही थी। इसी दौरान सीएम ने कहा था कि प्रदेश के स्कूलों में महाराणा प्रताप की वीरता की कहानियां पढ़ाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hair Fall Science: क्या सच में बाल झड़ते नहीं बूढ़े होकर मरते है, जानिए क्या कहता है विज्ञान
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, सीएम शिवराज, महाराणा प्रताप, महाराणा प्रताप स्मारक, भोपाल महाराणा प्रताप स्मारक, Bhopal News, MP News, CM Shivraj, Maharana Pratap, Maharana Pratap Memorial, Bhopal Maharana Pratap Memorial,