Grammy Awards 2024: ग्रैमी में एक बार फिर भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सिंगिंग से जुड़े भारतीय आर्टिस्टों के पुरस्कार जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर बधाई दी है. 66 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत के खाते में कई अवॉर्ड आए. सिगंर शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन ने समेत 5 कलाकारों को अवॉर्ड दिए गए हैं. बता दें ग्रैमी (Grammy Awards 2024) का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया.
अवार्ड विजेताओं को पीएम ने दी बधाई
ग्रैमी (Grammy Awards 2024) में पुरस्कार जीतने वाले सभी भारतीय कलाकारों को प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में चारों विजेताओं को टैग करते हुए लिखा कि ‘आपकी प्रतिभा और विरासत ने लोगों का दिल जीत लिया. यह अवॉर्ड नई पीढ़ी के कलाकारों को बढ़े स्तर पर सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा’
Congratulations @ZakirHtabla, @Rakeshflute, @Shankar_Live, @kanjeeraselva, and @violinganesh on your phenomenal success at the #GRAMMYs! Your exceptional talent and dedication to music have won hearts worldwide. India is proud! These achievements are a testament to the hardwork…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2024
माइली साइरस से नहीं हटीं निगाहें
अमेरिकी सिंगर, सॉन्गराइटर माइली साइरस को बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी मिला इसके साथ ही उनके लिखे गए सॉन्ग ‘फ्लावर’ के लिए भी उन्हें अवॉर्ड दिया गया. यह उनके करियर का पहला ग्रैमी अवॉर्ड था.
माइली साइरस अवॉर्ड फंक्शन में 14,000 गोल्ड सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसमें मिस्र की एक देवी और 1920 की फ्लैपर ड्रेस की झलक देखने को मिली.
इस ड्रेस को बनाने में डिजाइनर जॉन गैलिआनो को 675 घंटे लगे थे. इसे फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस मैसन मार्जिएला के लिए डिजाइन किया था. इसी ड्रेस की वजह से माइली साइरस ने ग्रैमी में महफिल लूटी. माइली साइरस अक्सर अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं.
ग्रैमी में भारत का परचम
भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी के 66वें संस्करण (Grammy Awards 2024) में अपना परचम लहराया. सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के लिए अवॉर्ड दिया गया. उनकी एल्बम ‘शक्ति’ की परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया.
संबंधित खबर: Grammy Awards Winner List: ग्रैमी अवॉर्ड्स में बजा भारत का डंका, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार
इस एल्बम में तालवादन के लिए गणेश राजगोपालन और वायलन के लिए सेल्वेगणेश ने भी अवॉर्ड जीता है. ग्रैमी अवॉर्ड सेरमनी में बैंड शक्ति ने ‘दिस मोमेंट’ टाइटल के नाम से परफॉर्म किया था.
वहीं जाकिर हुसैन ने ‘पश्तो’ ग्लोबल सिंगिंग प्रजेंटेश न दी जिसमें भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीता.