हाइलाइट्स
-
ग्राम पंचायत मुंडला दोस्तदार का सचिव सस्पेंड
-
सीईओ जिला पंचायत ने की कार्रवाई
-
सचिव पर ऑडिट कार्य में लापरवाही का आरोप
Panchayat Secretary Suspend: इंदौर के ग्राम पंचायत मुंडला दोस्तदार के सचिव को कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया। सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार, 17 जून को ग्राम पंचायत सचिव मोहन चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
सचिव पर कर्तव्यों में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला पंचायत इंदौर के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने जनपद पंचायत इंदौर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि सीईओ द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद सचिव मोहन चौधरी ने लोकल फंड ऑडिट का काम समय सीमा में पूर्ण नहीं किया। साथ ही उन्होंने अपने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में भी लापरवाही बरती।
ये भी पढ़ें: MP Weather: बारिश के चलते जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट की भोपाल में लैंडिंग, इंदौर समेत 15 जिलों में मानसून पहुंचा
मुख्यालय जनपद पंचायत ऑफिस में अटैच
सस्पेंशन ऑर्डर में लिखा गया कि सचिव का यह आचरण मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का उल्लंघन है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर द्वारा मोहन चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंशन के दौरान चौधरी का मुख्यालय जनपद पंचायत इंदौर तय किया गया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Government Employee: अटक सकता है 50 हजार कर्मचारियों का जून का वेतन, वित्त विभाग ने कलेक्टर्स को लिखी चिट्ठी
MP Government Employee News: मध्यप्रदेश शासन ने कर्मचारियों का आईएफएमआईएस (इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) से ई-केवाईसी(e-KYC) अनिवार्य कर दिया है। वित्त विभाग ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ईकेवाईसी करा दें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…