Advertisment

Grain Msp Hike: फिरोजाबाद में धान, बाजरा और मक्का की सरकारी खरीद शुरू, बढ़े MSP से किसानों को होगा सीधा

Grain Msp Hike: इस सीजन में धान के समर्थन मूल्य में 69 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा में 150 रुपये और मक्का में 125 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।

author-image
anurag dubey
Grain Msp Hike: फिरोजाबाद में धान, बाजरा और मक्का की सरकारी खरीद शुरू, बढ़े MSP से किसानों को होगा सीधा

हाइलाइट्स 

  • फिरोजाबाद में धान, बाजरा और मक्का की सरकारी खरीद शुरू
  • समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी
  • MSP से किसानों को होगा सीधा
Advertisment

Grain Msp Hike: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में किसानों के लिए खुशखबरी है। जिले के सरकारी क्रय केंद्रों (Procurement Centres) पर धान (Paddy), बाजरा (Millet) और मक्का (Maize) की खरीद शुरू हो गई है। इस बार सरकार ने इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price - MSP) बढ़ाया है, जिससे किसानों को अपनी उपज का पहले से अधिक दाम मिलेगा।

समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी

इस सीजन में धान के समर्थन मूल्य में 69 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा में 150 रुपये और मक्का में 125 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। अब सामान्य धान बेचने पर किसानों को 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान पर 2389 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। वहीं बाजरा का समर्थन मूल्य 2775 रुपये और मक्का का 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह को शुभ संकेत, कन्या वाले हो सकते हैं चिड़चिड़े, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Advertisment

 कब तक होगी खरीदी 

सरकारी निर्देशों के अनुसार, धान की खरीद 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जबकि बाजरा और मक्का की खरीद 31 दिसंबर 2024 तक ही होगी। जिले में धान की खरीद आठ केंद्रों पर, बाजरा की 13 केंद्रों पर और मक्का की चार केंद्रों पर की जा रही है।

किसानों के लिए राहत

फिरोजाबाद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी (District Food Marketing Officer) विजेता सिंह ने बताया कि सरकार की इस पहल से किसानों को अपनी मेहनत का सही दाम मिलेगा। मोटे अनाजों (Coarse Grains) की बढ़ती कीमतें किसानों के लिए राहत लेकर आई हैं। वहीं लखनऊ (Lucknow) से अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खरीद केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा भी की। MSP में हुई यह बढ़ोतरी न केवल किसानों को तात्कालिक लाभ देगी, बल्कि उन्हें अपनी उपज उगाने के लिए और प्रोत्साहित करेगी। मोटे अनाज जैसे बाजरा और मक्का से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ पोषण सुरक्षा (Nutrition Security) भी मजबूत होगी।

Agra Durga Visarjan Accident Update: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान 13 लोग नदी में डूबे, 3 शव बरामद

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में खेरागढ़ (Kheragarh) इलाके में गुरुवार (2 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया। यहां उंटगन नदी (Untgan River) में दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) धान (Paddy) मक्का (Maize) बाजरा (Millet) फिरोजाबाद (Firozabad) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price - MSP) सरकारी क्रय केंद्र (Procurement Centres) जिला खाद्य विपणन अधिकारी (District Food Marketing Officer)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें