Advertisment

Grah Pravesh Niyam Sawan: सो गए देव, चातुर्मास मास शुरू, चार म​हीनों में गृह प्रवेश शुभ या अशुभ, क्या कहता है ज्योतिष

Chaturmas 2025 me Grah Pravesh Shubh ya Ashubh Sawan Niyam Muhurat Astrology Hindi News: सो गए देव, चातुर्मास मास शुरू, चार म​हीनों में गृह प्रवेश शुभ या अशुभ, क्या कहता है ज्योतिष

author-image
Preeti Dwivedi
Chaturmas-me-Grah-Pravesh-shubh-ya-ashubh

Chaturmas-me-Grah-Pravesh-shubh-ya-ashubh

Chaturmas 2025 me Grah Pravesh Shubh ya Ashubh Sawan Niyam Muhurat Astrology Hindi News: 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास शुरू हो गए हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन से चार महीने के लिए देव शयन मुद्रा में चले जाते हैं। इसलिए इन दिनों में किसी भी शुभ काम की मनाही होती है। पर इसी के साथ 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी इन चार महीनों में गृहप्रवेश करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि चातुर्मास में नए घर में प्रवेश शुभ या अशुभ माना जाता है तो चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि चातुर्मास में गृह प्रवेश करना शुभ होता है, चातुर्मास में किन घरों में प्रवेश किया जा सकता है, सावन में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त क्या हैं।

सावन में क्या हैं जीर्ण गृह प्रवेश के नियम

Chaturmas-me-Grah-Pravesh- Astrology News Vastu Tips

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सावन में जीर्ण गृह प्रवेश नियम किए जा सकते हैं। जीर्ण गृह प्रवेश का अर्थ उन घरों में प्रवेश से होता है जिनके लिए नींव रख कर नहीं मकान की मरम्मत के बाद रहने के लिए तैयार किया जाता है। ज्योतिशाचार्य के अनुसार रेनोवेटेड घरों के लिए गृह प्रवेश किया जा सकता है।

जीर्ण गृह प्रवेश कैसे कर सकते हैं

यदि आप जीर्ण गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले घर की सफाई करके उसमें एक नारियल और कलश रख दें। इसके बाद घर में मरम्मत या रेनोवेशन का काम या रंग रोगन और पुताई का काम करवाएंं। ऐसे में गृह में दोष नहीं माना जाता है।

Advertisment

सावन में ये गृहप्रवेश नहीं होता

सावन के महीने में गृह प्रवेश किया जा सकता है। लेकिन ये केवल जीर्ण गृह प्रवेश होता हैं। जब किसी प्लाट पर नींव डालकर मकान बनाया गया हो और इस घर का गृहप्रवेश किया जाना हो तो इसके लिए चातुर्मास का समय अच्छा नहीं माना जाता है।

सावन माह का महत्व

देव शयनी एकादशी से इंद्र देव शयनलोक में चले जाते हैं। इस दौरान श्रृष्टि का संचालन शिवजी द्वारा किया जाता है। इसलिए सावन का महीना शिवजी के लिए खास माना जाता है।

यह भी पढ़ें:  Sawan 2025 Kab se Hai: कब से शुरू हो रहा है सावन, पहला और आखिरी सोमवार कब पड़ेगा, जानें सब कुछ

Advertisment

House Name: सपनों के घर के लिए सबसे अच्छा नाम, ये रही लिस्ट, नेम प्लेट के लिए क्या हैं वास्तु के नियम

Vastu tips Astrology Hindi News grah-pravesh-niyam -chaturmas-Sawan 2025 me-grah-pravesh-shubh-ya-ashubh grah pravesh rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें