Guru Gochar July 2025 me Guru ka Uday Kab Hai: जुलाई के महीने में ग्रह नक्षत्रों में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। अभी तक अस्त गुरु पहल सप्ताह में उदय होने जा रहे हैं। ग्रहों की चाल सीधे तौर पर लोगों पर प्रभाव डालती है तो वहीं जब गुरु और शुक्र अस्त या उदित होते हैं तो उसका असर मौसम के साथ साथ शुभ कार्यों में भी होता है।
इस बार लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है जब गुरु लंबे समय के लिए उदित हो रहे हैं जो 8 महीने तक इसी अवस्था में रहेंगे। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि गुरु के उदय का क्या असर होगा।
जून में इस दिन अस्त हुए थे गुरु (Guru Gochar)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री ने बताया कि गुरु बीते महीने 11 जून को अस्त हुए थे। जिसके बाद शादी विवाह कार्य बंद हो गए थे। जो एक महीने बाद अब जुलाई में फिर उदित हो रहे हैं। गुरु की चाल देश और दुनिया में बड़े बदलाव लेकर आएगी। गुरु के उदित होने पर (Guru Uday Effect 2025) होने से मौसम में फिर बदलाव होगा। मौसम सक्रिय हो गया है, सूर्य भी आद्रा नक्षत्र में चल रहा है ऐसे में एक बार फिर साथ साथ आंधी बारिश के योग बनेंगे।
गुरु, शुक्र अस्त-उदित होने पर बदलता है मौसम
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब भी गुरु और शुक्र (Shukra Ast 2025) अस्त या उदित होते हैं तो इस दौरान मौसम बदलता है। ये आंधी बारिश के योग (Barish ke Yog) बनाते हैं। 7 जुलाई को गुरु जैसे ही उदित होंगे, वैसे ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आंधी बारिश के योग भी बनेंगे।
वैवाहिक जीवन से है गुरु शुक्र का संबंध
ज्योतिष में गुरु (Guru Grah) और शुक्र (Shukra Grah) दो ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति के वैवाहिक जीवन से सीधे संबंधित रहते हैं। इन्हीं ग्रहों में से गुरु एक बार फिर अपनी चाल बदलने वाले हैं।
ज्योतिष की नजर में गुरु का उदित होने से (Guru Uday) शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।
जुलाई में इस दिन उदित हो रहे हैं गुरु
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बीते 11 जून बुधवार की शाम को अस्त हुए थे। इनके उदित होने पर व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान शुभ कार्य फिर शुरू हो जाएंगे। (Guru Date 2025) रहेंगे।
चार महीने तक उदित रहेंगे शुक्र
हिन्दू पंचांग के अनुसार 7 जुलाई उदित हो रहे गुरु 8 महीने तक इसी स्थिति में रहेंगे। ऐसे में धार्मिक कार्य शुरू हो जाएंगे। लेकिन इसी बीच शुक्र के अस्त होने पर एक बार फिर शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी।
यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Kab se Hai: कब से शुरू हो रहा है सावन, पहला और आखिरी सोमवार कब पड़ेगा, जानें सब कुछ