Advertisment

Shani Budh Yuti 2025: गुरु के नक्षत्र में शनि-बुध का मिलन, वृष, तुला, मीन के लिए क्या हैं संकेत

Shani Budh Yuti 2025: गुरु के नक्षत्र में शनि-बुध का मिलन, वृष, तुला, मीन के लिए क्या हैं संकेत grah-gochar-4-april-2025-shani-budh-yuti-guru-purva-bhadra-pad-nakshatra-saturn-mercury-transit-nakshatra-parivartan-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Grah Yog

Grah Yog

Shani Budh Yuti 4 April 2025: ग्रहों की चाल में मार्च का महीना बेहद खास है। इस महीने न्याय के देवता शनि का गोचर 29 मार्च को होने जा रहा है। तो इसके बाद एक बड़ा फेरबदल होने वाला है। 3 अप्रैल को गुरू के नक्षत्र में भी पूर्वाभाद्रपद में शनि और बुध युति (Shani Budh Gochar) करने वाले हैं।

Advertisment

चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि शनि बुध की युति वृष (Vrash), तुला (Tula) , मीन राशि (Meen Rashi) के लिए क्या संकेत दे रहा है। इन पर शनि बुध की युति शुभ फल देगी या अशुभ जानते हैं एस्ट्रो टिप्स (Astro Tips) में।

वृषभ राशि पर शनि बुध की युति का असर
ज्योतिष के अनुसार गुरू के नक्षत्र में भी पूर्वाभाद्रपद में शनि और बुध की युति से वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा समय आएगा। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। अगर आप व्यापारी हैं तो आपको लाभ के योग बनेंगे।

करियर में इस दौरान आपको सफलता हाथ लगेगी। रिश्तेदारों से आपके संबंध मधुर होंगे। इस दौरान हो सकता है आपके विदेश यात्रा के भी योग बनें। इच्छाएं जल्दी पूरी हो सकेंगी। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के साथ-साथ इंक्रीमेंट के योग बनेंगे।

Advertisment

तुला राशि पर शनि बुध की युति का असर

शनि-बुध की युति का असर तुला राशि वालों के लिए शुभ होगा। इन जातकों पर शनि और बुध ग्रह मेहरबान रहेंगे। दोनों ग्रहों की युति इन जातकों के लिए लाभकारी रहेगी।

आपको कार्यक्षेत्र में जातकों को लाभ मिलेगा। इस दौरान आपके पास धन वृद्धि के योग भी बनेंगे। आपको जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन की बात को बल मिलेगा। इस दौरान आपके रुके काम भी पूरे होंगे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। समाज में आपका मान और सम्मान भी बढ़ेगा।

Advertisment

मीन राशि पर शनि बुध की युति का असर

मीन राशि के लोगों के लिए शनि की चाल समय लेकर आएगा। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है। रिश्तेदारों का आना-जाना रहेगा। आपसी संबंध में सुधार हो सकेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकेगी। घर वालों के साथ आपके संबंध में सुधार हो सकेगा। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकेगी। संतान से सुख समाचार मिल सकेगा। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान आपको रुका धन वापस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें; 

Panchak: सावधान! आज से शुरू हो रहे हैं पंचक, क्या इस दौरान कर पाएंगे नवरात्रि की सफाई, क्या कहता है ज्योतिष

grah gochar shani budh yuti 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें