Advertisment

Summer in Astrology: सूर्य-बुध की युति से बना बुधादित्य योग, अब गर्मी दिखाएगी असर, इस दिन से बड़े होने लगेंगे दिन

Summer in Astrology: सूर्य-बुध की युति से बना बुधादित्य योग, अब गर्मी दिखाएगी असर, इस दिन से बड़े होने लगेंगे दिन grah-gochar-2025-summer-in-astrology-surya-budh-yuti-garmi-ke-din-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Summer 2025-in-Astrology

Summer 2025-in-Astrology

Summer in Astrology: बीते दिन 12 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में सूर्य का गोचर होने के साथ ही सूर्य ने बुध के साथ बुधादित्य योग (Budhadiya Yog) बना लिया है।

Advertisment

ज्योतिष के अनुसार अब कुंभ राशि (Kumbh me Surya Gochar) में सूर्य के पहुंचने के बाद से मौसम (Garmi ke Bade Din) भी बदलने लगेगा। साथ ही अब गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी।

कुंभ राशि में सूर्य गोचर से क्या होता है

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करता है तो दिन शनै:शनै: बढ़ने लगता है। इसके बाद 13 मार्च को मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही दिन (Garmi ke Din) पूर्ण रूप से बड़े होने लगेंगे।

क्या होता है बुधादित्य योग 

ज्योतिष में बुधादित्य योग सीधे तौर पर मौसम पर असर डालता है। जब सूर्य बुध अलग-अलग होते हैं तो इस स्थिति को बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) का टूटना कहा जाता है। जब ये दोनों ग्रह एक राशि में आ जाते हैं तो इसे बुधादित्य योग बनना कहते हैं।

Advertisment

सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने पर बड़े होंने लगेंगे दिन

ज्योतिष में जब सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं तो इस दिन से दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं।

इसके बाद जब मीन में प्रवेश (Meen me Surya Gochar) करने पर पूर्ण रूप से दिन बड़े होने लगेंगे। यानी इस दिन से अच्छी खासी गर्मी लोगों को सताने लगेगी।

यह भी पढ़ें:

Surya Gochar 2025: अगर आपकी राशि भी है मिथुन, तुला, कुंभ, तो हो जाएं सतर्क! सूर्य की चाल दिखा सकती है असर

Advertisment
Budhaditya Yog grah gochar 2025 Summer in Astrology Garmi ke din
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें